ईद के पर्व के मौके पर शांति, कानून व्यवस्था, साफ सफाई, पेयजल आदि व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से बुलंदशहर के जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह एवं एसएसपी श्लोक कुमार ने सिकंदराबाद कस्बे के ईदगाह का स्थलीय निरीक्षण किया. वहां पहुंचकर अधिकारियों ने ईद के अवसर पर नमाज अदायगी के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लिया. डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ईदगाह पर साफ सफाई, पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए। वहीं इस मौक़े पर एसएसपी श्लोक कुमार ने अपने मातहत अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाए. साथ ही यह भी निर्देश दिए कि ईदगाह के बाहर सार्वजनिक स्थल पर नमाज अदा नहीं होने दी जाए. नमाज अदा करने के समय रूट डायवर्जन रखने तथा अनाउंसमेंट भी करते रहने की हिदायत देने को कहा गया. अधिकारियों ने यह भी निर्देश दिए कि ईदगाह पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यकतानुसार वॉलिंटियर भी लगाए जाएं. इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सिकंदराबाद रेनू, सीओ पूर्णिमा सिंह, ईओ नगर पालिका मौजूद थे.बता दें कि देशभर में कल ईद का त्यौहार है.
No comments:
Post a Comment