श्रावस्ती। जिले के नौबस्ता ग्राम पंचायत में जलनिगम द्वारा बनाया गया पानी टंकी दो साल से ठप पड़ा है। वाटर सप्लाई बन्द है ग्रामीण अपने नल का पानी पीने को मजबूर है। लाखों की लागत से बना पानी टंकी किसी काम का नही रहा है । जिम्मेदार जलनिगम के जे ई देखने भी नही आते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा फोन करने के बाद भी जे ई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
श्रावस्ती। जिले के नौबस्ता ग्राम पंचायत में जलनिगम द्वारा बनाया गया पानी टंकी दो साल से ठप पड़ा है। वाटर सप्लाई बन्द है ग्रामीण अपने नल का पानी पीने को मजबूर है। लाखों की लागत से बना पानी टंकी किसी काम का नही रहा है । जिम्मेदार जलनिगम के जे ई देखने भी नही आते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा फोन करने के बाद भी जे ई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
No comments:
Post a Comment