<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, April 30, 2024

डीएम ने कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में प्रशिक्षण का अवलोकन कर आयोग के निर्देशों के संबंध में की चर्चा

- निष्पक्ष भूमिका के साथ लोकतंत्र के पर्व को स्वतंत्र वातावरण में कराएं सम्पन्न - डीईओ, विशाख जी0

अलीगढ़। जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी0 ने कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों के दूसरे दिन के प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के महापर्व में हम सबको अपना योगदान देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, यह हम सबके लिए गौरव की बात है, संवैधानिक दायित्व का सभी कार्मिक पूरी निष्ठा, पारदर्शिता के साथ निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष, स्वतंत्र रूप से सम्पन्न कराने के लिये सबसे अहम भूमिका पीठासीन अधिकारी एवं मतदान कार्मिकों को निभानी होती है, इसलिए मतदान के दिन होने वाली विभिन्न गतिविधियों, ईवीएम संचालन, लिफाफे पैकिंग, सीलिंग, मतदान अभिकर्ताओं के दायित्वों के बारे में प्रत्येक मतदान कार्मिक को जानकारी होना आवश्यक है, इसलिए सभी मास्टर ट्रेनर्स पीठासीन, मतदान अधिकारियों को प्रत्येक गतिविधि को अच्छे से समझा दें।


डीएम ने मतदान अधिकारियों से प्रशिक्षण के दौरान संवाद करते हुए कहा कि मॉक-पोल प्रक्रिया निर्धारित समय पर मतदान अभिकर्ताओं की उपस्थिति में सपन्न कराएं, यदि अभिकर्ता समय से उपस्थित न हों तो 15 मिनट तक प्रतीक्षा करने के बाद मॉक-पोल की प्रक्रिया प्रारंभ करें, प्रक्रिया के दौरान प्रत्येक प्रत्याशी सहित नोटा में भी मत डाले जायें। उन्होंने प्रशिक्षण केंद्र पर स्थापित वोटर फैसिलिटेशन केंद्र का निरीक्षण किया एवं मतदान कर्मिकों को ईडीसी एवं पोस्टल बैलेट जारी किए जाने के सबंध में प्रभारी अधिकारियों के साथ समीक्षा भी की।

उन्होंने कहा कि पीठासीन, मतदान अधिकारी अपने संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी एवं निष्पक्षता के साथ करते हुए सभी कार्मिक निष्पक्ष रहकर भारत निर्वाचन आयोग के निदेर्शों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित कराते हुए मतदान प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सपन्न कराएं।



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages