गोरखपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 में गोरखपुर शहर में मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए विकास भवन परिसर से डायट कैम्पस गोरखपुर के मध्य ट्राई साइकिल रैली निकाली गयी। रैली का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना ने हरी झंडी दिखाकर किया गया। जनपद के जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने बताया है कि रैली में 20 से 25 ट्राईसाइकिल/मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल से अस्थि बाधित दिव्यांगजन, 70 दृष्टिबाधित दिव्यांगजन, 30 श्रवण बाधित दिव्यांगजनों ने प्रतिभाग किया। जिनके द्वारा मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित विभिन्न प्रकार के बैनर, पोस्टर आदि लेकर व नारा लगाते हुए आमजनों को मतदान करने हेतु जागरूक किया गया।
No comments:
Post a Comment