गोला (गोरखपुर) । गगहा क्षेत्र के परिहस्थी गांव के पास आज खेतों में पराली में आग लगने से आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते उससे पहले ही तेज हवाओं के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया आग बुझाने के लिए सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। लोगों के अथक प्रयास और सूझबूझ से किसी तरह से आग पर काबू पाया गया।
क्षेत्र के गगहा के रिवांव निवासी अजय कुमार अपने ससुराल तेंदुहानी आए थे और अपने पत्नी और एक बच्ची के साथ घर जा रहे थे की अचानक तेज हवाओं के कारण पराली में लगी आग के लपट से उनकी बाइक प्लेटिना Up 53AX 2407 व 20 हजार नगद मंगल सूत्र, पायल कान का झुमका जल के राख हो गई पत्नी व बच्ची बाल बाल बच गए ग्रामीणों की सूझबूझ और तत्परता से आग पर काबू पाया गया।
No comments:
Post a Comment