बस्ती। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी की जन्म जयंती समारोह पूर्वक हिंदू युवा वाहिनी- बस्ती इकाई द्वारा मनायी जाएगी। जिसमें पूर्व के वर्षों की भांति इस वर्ष भी विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। देवी-देवताओं की आकर्षक झांकियों के साथ ही बैंड बाजे, हाथी-घोड़े पर सुसज्जित पालकियो पर अनेकों झांकियों के साथ शोभायात्रा दिव्य एवं भव्य रूप से कंपनी बाग से सायं 4:00 बजे निकलकर श्री हनुमानगढ़ी मंदिर, गांधीनगर में विशेष आरती-पूजन के उपरांत रोडवेज तिराहा, जिला अस्पताल चौराहा , दक्षिण दरवाजा, मंगल बाजार, करुआ बाबा होते हुए श्री मारवाड़ी मंदिर- पांडे बाजार में विधि-विधान पूर्वक पूजन-आरती के उपरांत अगले वर्ष के लिए यात्रा स्थगित कर दी जाएगी। तदुपरांत प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा।
हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी डुमरियागंज के पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा केसरिया ध्वज दिखाकर विधि-विधान पूर्वक यात्रा प्रारंभ कराई जाएगी।
समस्त सामाजिक, व्यापारिक अधिवक्ता,कर्मचारी, संगठनों के साथ ही समस्त बस्ती वासियों से आग्रह है कि भगवान राम जी की शोभायात्रा में उपस्थित होकर यात्रा को सफल बनावे।
No comments:
Post a Comment