जौनपुर के सदर विधायक और योगी सरकार के राज्य मंत्री गिरीश यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला है, उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव दोबारा सत्ता नहीं पा सकते , 2024 में प्रदेश की 80 सीटों पर बीजेपी परचम लहराएगी। जौनपुर जिले के सदर विधायक और योगी सरकार के राज्य मंत्री गिरीश यादव, मड़ियाहूं में कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे तो उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के 80 लोकसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों की जीत होगी और प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार देश के पीएम बनेंगे, विपक्ष सिर्फ EVM पर सवाल उठाता है . जब अखिलेश यादव २०१२ से २०१७ तक मुख्यमंत्री थे तो चुनाव हुआ था तब भी बीजेपी ने 2014 और 2017 के विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया था . उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में जनहित में कई लोक कल्याणकारी योजनाएं वर्त्तमान सरकार द्वारा चलायी जा रही है जिसका सीधा फायदा जनता और लाभार्थी को हो रहा है . उन्होंने विश्वास जताया कि एक बार फिर प्रदेश और देश की जनता पीएम मोदी पर अपना भरोसा दिखाएगी और 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी देश के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन बड़े जोरों से बना था लेकिन चुनाव आते-आते कई इंडिया गठबंधन के साथी एक दूसरे से अलग होते चले गए और आज आलम यह है कि पीएम मोदी के सामने विपक्ष का कोई भी नेता चुनौती नहीं दे सकता है। योगी सरकार के राज्य मंत्री गिरीश यादव ने बताया कि जौनपुर की दोनों लोकसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा होगा, लगातार मछलीशहर और जौनपुर की लोकसभा सीट पर बूथ स्तर तक तैयारी मजबूत है और आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा दोनों लोकसभा सीटों पर कमल खिलाकर पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएंगे।
No comments:
Post a Comment