गोला (गोरखपुर) I वन विभाग लाखों रुपये खर्च करके हर वर्ष सड़कों के किनारे पौधे लगाता है, लेकिन ये बड़े होने से पहले ही आग की भेंट चढ़ रहे हैं। वन विभाग के पास आग को रोकने वाली फायर लाइन जैसी कोई योजना नहीं है। इससे वातावरण तो प्रदूषित हो ही रहा है, साथ में हरित क्रांति को भी नुकसान हो रहा है। अधिकांश मार्गों पर सड़क किनारे आग लगने से वन विभाग के अलावा किसानों के पेड़ भी जल रहें हैं। इस ओर यदि थोड़ा सा ध्यान दिया जाए तो लाखों पौधों को बचाया जा सकता है।
गोला बांसगांव तहसीलों में अधिकांश मार्गों पर सड़क किनारे खड़े पेड़-पौधों को आग की लपटों से झुलसा हुआ देखा जा सकता है। मझगवां से सोनाईचा मार्ग पर सैकड़ो की संख्या में पेड़ जलकर नष्ट हो गए हैं। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष आग अधिक नुकसान पहुंचा रही है। आग को रोकने के लिए सड़क किनारे फायर लाइन जगह-जगह चार से पांच फीट खाई खोदकर मिट्टी डाल दी जाती है, इससे आग आगे बढ़ने से रुक जाती है। इस वर्ष यह फायर लाइन नहीं बनाई गई। फायर लाइन नहीं बनने से एक बार आग लग जाती है तो बढ़ती चली जाती है। सरकारी व गैर-सरकारी विभागों द्वारा पर्यावरण का संदेश दिया जाता है, लेकिन यही संदेश देने वाले पेड़ों में लग रही आग को देखते हैं और आगे निकल जाते है। इसकी सूचना भी देना जरूरी नहीं समझते।
लोगों की लापरवाही से लगती है सड़क किनारे आग
वन विभाग के पास आग लगने का कोई कारण भी सामने नहीं आता है। कहीं किसान, तो कहीं धूम्रपान करने वालों की लापरवाही इन जीवनदायी पेड़ों को भस्म कर रही है। वन विभाग हर बार गर्मी के मौसम में लगने वाली आग को रोकने के लिए गंभीर नजर नहीं आता है। वन विभाग के हर वर्ष सैकड़ो पेड़-पौधे आग की लपटों से खामोश हो जाते हैं। लेकिन वन विभाग को आज तक आग लगाने वाले एक भी सख्त का पता नहीं चल सका है। बस पेड़-पौधों लगाने की योजना तो वन विभाग के पास हैं, लेकिन सड़क किनारे खड़े पेड़-पौधों को आग से बचाने की कोई योजना विभाग के पास नहीं है। आग से खोखले हुए बड़े पेड़ हादसों को दावत दे रहे हैं। ऐसी ही पेड़ जलते रहे तो सड़कों की हरियाली खत्म हो जाएगी।
सड़क किनारे आग लगी देखें तो तुरंत दें सूचना : वन क्षेत्राअधिकारी
वन क्षेत्र अधिकारी शिवजीत सिंह का कहना है कि सूचना मिलने पर आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग तुरंत कार्रवाई करता है। वन विभाग के साथ जनमानस का सहयोग आवश्यक है। यदि आग लगाने वाले का पता चलता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। सर्किल क्षेत्र में अधिकांश मार्गों पर गर्मी के मौसम सड़क किनारे खड़े पेड़-पौधों में आग लग रही है। जिससे पेड़ पौधे वृक्ष बनने से पहले खत्म हो रहे हैं। हम सबका फर्ज है कि इनको बचाया जाए। सड़क किनारे पेड़ों में आग लगी देखेें तो वन विभाग, फायर ब्रिगेड आदि को तुरंत सूचना देकर अपना फर्ज अवश्य निभाएं। आपकी एक सूचना हजारों पौधों को बचा सकती है।
No comments:
Post a Comment