बस्ती। कमिश्नर अखिलेश सिंह ने आरएफसी यानी कि संभागीय खाद्य नियंत्रक दुर्गेश प्रसाद व अन्य अधिकारियों के साथ मंगलवार को मंडी समिति स्थित गेहूं खरीद केंद्रों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर अधिकारियों ने किसानों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना और सुलझाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
मंडी समिति स्थिति साऊघाट केंद्र पर पहुंचे कमिश्नर व आरएफसी ने केंद्र प्रभारी विनोद कुमार कुशवाहा से पूरा ब्यौरा तलब किया। केंद्र पर गेहूं बेचने आए रानीपुर के किसान विश्वनाथ व मझौआ जगत के किसान कृष्ण कुमार सिंह से वार्ता किया। किसानों ने बताया कि अभी फसल तैयार नहीं हो पाई है। जिन किसानों की फसल कट रही है। वह केंद्र पर पहुंच रहे हैं। यहां अब तक पांच किसानों से कुल 184 कुंतल गेहूं की खरीद पाई गई। सदर केंद्र पर केंद्र प्रभारी हरिनाथ ने बताया कि अब तक कुल 121 कुंतल गेहूं की खरीद की गई है। अधिकारियों ने केंद्र प्रभारी को निर्देश दिए कि गेहूं क्रय किए गए कृषकों का तत्काल भुगतान कराएं और विगत् वर्षो में गेहूं क्रय किए गए कृषकों से संपर्क कर खरीद में तेजी लाएं।
No comments:
Post a Comment