गोला (गोरखपुर)। प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ द्वारा राजस्व के मामले को भू अभिलेख में दर्ज मालिकाना हक के आधार पर भू स्वामी को कब्जा दिलाने राजस्व संबंधी मामले का त्वरित निस्तारण का फरमान समय समय पर जारी किया जाता है । इसका जीता जागता उदाहरण योगीजी के गृह जनपद के तहसील गोला के मौजा बैसुखिया बुजुर्ग थाना बड़हलगंज का है जहाँ मंगलवार को पीड़ित रघुवंश पुत्र पुन्नीलाल ने उपजिलाधिकारी गोला को लिखित शिकायत पत्र देकर न्याय की मांग करते हुए लिखा है कि मौजा बैसुखिया बुजुर्ग के आराजी नंबर 60क ख ग लगभग पचास साल पहले से मेरी बैनामा शुदा भुईधरी है । जिसपर हम सब पचासों वर्षो से मकान व शेड बना कर काबिज दाखिल है । पीड़ित ने आरोप लगाया कि उक्त भुईधरी वाद दीवानी न्यायालय गोरखपुर में विचाराधीन होने के बावजूद भी विपक्षी शिवशंकर पुत्र रामदास तहसीलदार गोला व थाने के हल्का सिपाही को अपने पक्ष में कर जबरन मकान व शेड़ को बेदखल करने का हमपर दबाव बना रहे है जो न्याय विरुद्ध है । जबकि कमीशन रिपोर्ट भी हमारे ही पक्ष में लगी हुई है । पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से इस प्रकरण में संज्ञान लेने व न्याय देने की गुहार लगायी है।
इस प्रकरण में एसडीएम गोला केसरी नन्दन तिवारी का कहना है कि मामला अगर भुईधरी के सम्बंध का है तो तहसील प्रशासन कोई हस्तक्षेप नहीं करेगा - एसडीएम गोला केसरी नंदन तिवारी
No comments:
Post a Comment