<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, April 13, 2024

आरएफसी ने केंद्रों पर पहुंचकर परखी गेहूं की खरीद

- सल्टौआ व रामनगर केंद्र पर किया निरीक्षण


बस्ती। आरएफसी यानी कि संभागीय खाद्य नियंत्रक दुर्गेश प्रसाद ने भानपुर तहसील क्षेत्र के सल्टौआ व रामनगर केंद्र पर पहुंच कर गेहूं खरीद की व्यवस्था परखी और वहां गेहूं बेचने पहुंचे किसानों को मिठाई खिलाई और माला पहनाकर स्वागत किया।

सल्टौआ पहुंचे आरएफसी ने केंद्र प्रभारी व मार्केटिंग इंस्पेक्टर कविता चौधरी से खरीद से संबंधित व्यवस्था की जानकारी लिया। केंद्र पर अब तक कुल 94 कृषकों का रजिस्ट्रेशन पाया। उन्होंने रजिस्ट्रेशन में तेजी लाए जाने का निर्देश दिया। मौके पर जगतापुर के किसान राम शंकर शर्मा ने 30 कुंतल गेहूं बेचा तो आरएफसी ने उनसे अपने क्षेत्र के अन्य किसानों का गेहूं केंद्र पर लाने में सहयोग करने की अपील किया। आरएफसी ने तत्काल केंद्र प्रभारी कविता चौधरी को उनके गेहूं के भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने किसानों से मोबाइल के जरिए संपर्क करने की हिदायत भी दिया। 

उसके बाद आरएफसी ने रामनगर खरीद केंद्र पर पहुंच कर प्रभारी प्रशांत पांडेय से पूछताछ किया। यहां अब तक कुल चार किसानों से 209.50 कुंतल गेहूं की खरीद पाई गई। जिसमें एक किसान का भुगतान भी पूर्ण पाया गया। केंद्र प्रभारी ने बताया कि दो-तीन दिन मेें खरीद में तेजी आ जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages