बस्ती। शनिवार को भारतीय किसान यूनियन की बैठक शिवा कालोनी स्थित शिविर कार्यालय पर पूर्वान्चल अध्यक्ष अनूप चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में किसान समस्याओं पर चर्चा, संगठन की भूमिका पर चर्चा के साथ ही सर्व सम्मत से जिला कमेटी को भंग कर गौरीशंकर चौधरी को जिलाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया। वे शीघ्र ही कमेटियों का गठन कर पदाधिकारियोें की घोषणा करेंगे।
बैठक में मुख्य रूप से दिवान चन्द पटेल, महेन्द्र कुमार, जर्नादन मिश्र, शोभाराम ठाकुर, राम मनोहर, रामचन्दर, जयराम वर्मा, बंधु चौधरी, त्रिवेनी चौधरी, कन्हैया, रामनयन, रामचन्दर सिंह, रमेश चन्द्र, डा. आर.पी. चौधरी, पण्डा यादव, पंचराम, गंगाराम, राम सुरेमन, प्रदीप किसान, दीप नरायन चौधरी, राजेन्द्र चौधरी, रामपाल सिंह, राम कृपाल, राम भजन, जगदीश, ब्रम्हदेव, विनोद बाबा, राम सुरेमन के साथ ही भाकियू के अनेक पदाधिकारी शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment