बस्ती। सदर तहसील के बहादुरपुर ब्लॉक कार्यालय परिसर में प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें सभी प्रधानों ने सचिन दूबे को अपना अध्यक्ष चुना। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने प्रधानों की समस्याओं के समाधान के लिए पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिलाया।
जुटे प्रधानों ने अपने अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए अन्य प्रधानों को आमंत्रित किया लेकिन पिपरौला के प्रधान सचिन की सादगी व बेहतर अगुवाई के कारण किसी अन्य प्रधान ने मैदान में आने की जरूरत नहीं महसूस की। लिहाजा सचिन निर्विरोध निर्वाचित हो गए। प्रधानों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया। सचिन ने कहा कि वह प्रधानों की समस्याओं के समाधान के लिए हर समय आगे रहेंगे। इस मौके पर प्रधान संतराम, अंकित शुक्ला, शेर मोहम्मद, अनिल चौधरी, सुनील चौधरी, अभिषेक सिंह, श्याम कुमार, हैदर अली, धर्मेंद्र चौधरी, रामफेर व अनिल कुमार समेत बड़ी संख्या में प्रधान व बीडीसी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment