गोला (गोरखपुर)। कस्बा के चंद चौराहा स्थित एक किराने की दुकान में टिन शेड हटाकर चोर घुस गए और दुकान में लगभग 6 हजार रुपया उठा ले गए। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है।
चौराहे पर स्थित मोहन किराना स्टोर की दुकान में चोर रात को दुकान में लगे टिन शेड को हटाकर घुस गए और दुकान में बिक्री का रखा 6 हजार रुपया निकाल ले गए। दुकान मालिक कपिल ने बताया कि किसी सामान की चोरी नहीं हुई है।
No comments:
Post a Comment