लखनऊ । पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय में आज मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने सुरक्षित एवं संरक्षित रेल संचलन में अपने उत्तरदायित्वों का निर्वाह्न एवं कर्मठ व अमूल्य योगदान प्रदान करने के लिए संरक्षा से जुड़े 13 कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे रेल कर्मी विषम परिस्थितियों में रेल संचालन का कार्य करते है, जिसके लिए उनकी लगन व जज़्बे को सम्मान प्रदान करने तथा उनके मनोबल को ऊॅचा करने के लिए उन्हें सम्मानित किया गया है। उन्होंने कर्मचारियों को डियूटी के प्रति उनकी कर्तव्य निष्ठा, लगन व परिश्रम के लिए उनका आभार व्यक्त किया तथा बधाई दी।उक्त संरक्षा पुरस्कार प्राप्त करने वाले कर्मचारियों में नन्द किशोर जायसवाल/स्टेशन मास्टर/जरवल रोड़, मनोज कुमार गुप्ता/स्टेशन मास्टर/तहसील फतेहपुर, मनोज कुमार/कॉटावाल/चिल्हिया, सौरभ कुमार सोमन/स्टेशन मास्टर/खलीलाबाद, संजय मणि त्रिपाठी/स्टेशन मास्टर/सहजनवा, दिवाकर/स्टेशन मास्टर/बिसवां, आशीष कुमार/प्रवर टेक्नीशियन/समाडि/गोण्डा, अनिवेश कुमार/टैªक मेंटेनर/बिसवां, रामसेवक/टैªक मेंटेनर/बिसवां, लक्ष्मी शंकर शर्मा/ सहायक/समाडि डिपो गोण्डा, अमित कुमार सिंह/टैªक मेंटेनर/बस्ती तथा नरेन्द्र कुमार यादव/सहायक/समाडि डिपो गोण्डा उपस्थित थे।
इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक, वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर/समन्वय, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/प्रथम, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/द्वितीय, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी, वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर/फ्रेट व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment