<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, April 29, 2024

स्वीप जागरूकता के तहत मेंहदी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, उत्कृष्ट मेंहदी को किया गया पुरस्कृत

बस्ती। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा स्वीप जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों के बीच मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित किया गया और उत्कृष्ट मेहंदी को विद्यालय स्तर पर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार ने कहा कि चुनाव तिथि 25 मई तक लगातार बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शेड्यूल के अनुसार विभिन्न दिनों में अलग-अलग जागरूकता कार्यक्रम संचालित कर वोटिंग के लिए मतदाताओं को प्रेरित किया जाएगा। समस्त एआरपी, शिक्षक संकुल के माध्यम से प्रतियोगिता में सम्मिलित बच्चों का डॉक्यूमेंटेशन किया गया।

मेहंदी प्रतियोगिता में विभिन्न विकासखंड के कंपोजिट विद्यालय जोगिया, राजकीय आदर्श विद्यालय नगर क्षेत्र, सम्मेलन विद्यालय अहरा, प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन, कंपोजिट विद्यालय पडरी द्वितीय, उच्च प्राथमिक विद्यालय गोठवा, प्राथमिक विद्यालय कोठेली, प्राथमिक विद्यालय उमरा खास, प्राथमिक विद्यालय मुनियाओं, प्राथमिक विद्यालय टंदौड़ी, प्राथमिक विद्यालय तुरकौलिया, कंपोजिट विद्यालय कल्याणपुर, प्राथमिक विद्यालय धर्मपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय हरिपुरा, प्राथमिक विद्यालय खरहरा जपती, उच्च प्राथमिक विद्यालय बहेरिया, प्राथमिक विद्यालय असियापार डियूहारी, प्राथमिक विद्यालय मूडघाट, कंपोजिट विद्यालय फेरसहन, कंपोजिट विद्यालय सिकिटहवा, उच्च प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर, कंपोजिट विद्यालय ओडवारा, प्राथमिक विद्यालय पर, प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर, प्राथमिक विद्यालय आमचांदी, उच्च प्राथमिक विद्यालय केशवपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय परसोना, सविलयन विद्यालय वेदपुर, नाचना झरकटिया गोभिया पगार सिंगारपुर मझारी पश्चिम, उच्च प्राथमिक विद्यालय केशवपुर फरेंदा सेंगर खैरा रौतापार बेलघाट दुबौली बसदिलिया कुसुम और खदरा बेलाड़ी, प्राथमिक विद्यालय बेलवा किशनपुर बरहटा बकानिया दीप सहित तमाम विद्यालयों में मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई और मतदान के लिए जन जागरण को जागरूक किया गया।
स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत एसआरजी आशीष कुमार श्रीवास्तव, अंगद प्रसाद पांडे, एआरपी राकेश पांडेय, जयप्रकाश श्रीवास्तव, जिला स्काउट कुलदीप सिंह, दिव्यांशु त्रिपाठी ने सहयोग प्रदान करते हुए क्रियान्वयन तथा सूचना संकलन मे योगदान दिया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages