- अंतिम दिन 16 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
गौतम बुद्ध नगर। गौतम बुद्ध नगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 34 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। भारतीय जनता पार्टी से डॉ. महेश शर्मा, कांग्रेस-समाजवादी पार्टी गठबंधन के समाजवादी पार्टी से महेन्द्र नागर, बहुजन समाज पार्टी से राजेंद्र सिंह सोलंकी ने दो पर्चा दाखिल किया है। अंतिम दिन 16 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, जिसमें किसी बड़े पार्टी के प्रत्याशी नहीं थे।
नामांकन करने वाले अन्य छोटी पार्टी के प्रत्याशी.......................
इसी के साथ सुभाष वादी भारतीय समाजवादी पार्टी से नर्वदेश्वर दीक्षित और नेशनल पार्टी से प्रत्याशी किशोर सिंह , अखिल भारतीय परिवार पार्टी के मनीष कुमार द्विवेदी, भारतीय राष्ट्रीय जनसत्ता पार्टी के नरेश नौटियाल, जय हिंद नेशनल पार्टी के राजीव मिश्रा, लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी की कुमारी शालू, सुपर पावर इंडियन पार्टी के रण सिंह डुडी। अंतिम दिन गुरुवार को 16 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया, जिसमें राजलोक पार्टी के श्यौराज सिंह, आजाद अधिकार सेना पार्टी के यतेंद्र सिंह, अखिल भारत हिंदू महासभा पार्टी के रणवीर चौधरी, भारतीय महासंघ पार्टी के प्रशांत भाटिया, संयोगवादी पार्टी के आनंद शर्मा, वीरों के वीर इंडियन पार्टी के भीम प्रकाश जिज्ञासु, भारतीय किसान पार्टी के गयादीन अहिरवार, राष्ट्रीय जनता पार्टी के श्यामसुंदर शर्मा।
निर्दलीय प्रत्याशियों में--------
बबली, संजय शर्मा, पराग कौशिक, गीता रानी शर्मा, नवीन चंद दुबे, सुनील गौतम, महेश कुमार सोनी एवं प्रमोद आत्री, निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन किया जिसमें संजीव कुमार, प्रवीण शर्मा और महकार सिंह, निर्दलीय शिवम आशुतोष, रोदास गुप्ता, मोहम्मद मुमताज आलम, रितु सिन्हा व इखलाक ने नामांकन किया। जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि नाम निर्देशनों की संवीक्षा हेतु तिथि 05 अप्रैल दिन शुक्रवार व नाम वापसी हेतु अंतिम तिथि 08 अप्रैल दिन सोमवार निर्धारित की गयी है। उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण का मतदान 26 अप्रैल दिन शुक्रवार तथा 04 जून दिन मंगलवार को मतगणना संपन्न होगी। 06 जून 2024 दिन बृहस्पतिवार से पूर्व निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी।
No comments:
Post a Comment