<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, April 10, 2024

महापौर ने तीर्थ पुरोहित समाज के लोगों को बांटा परिचय पत्र


अयोध्या। राम नगरी अयोध्या के तीर्थ पुरोहित समाज को आज नगर निगम अयोध्या के महापौर गिरिश पति त्रिपाठी ने तुलसी उद्यान में परिचय पत्र का वितरण किया। इस मौके पर अयोध्या तीर्थ पुरोहित समाज के अध्यक्ष दुर्गेश पांडे और महामंत्री ओम प्रकाश पांडे ने महापौर का माला पहनाकर अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत सम्मान किया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि अयोध्या के विकास में तीर्थ पुरोहितों का बहुत बड़ा योगदान है। अयोध्या में जो भी राम भक्त श्रद्धालु पर्यटक आते हैं। उनको सरयू घाट पर पूजा पाठ कराते हैं। अयोध्या में भी दर्शन पूजन कराते हैं। इनका बहुत ही सराहनीय काम है। सनातन धर्म को आगे बढ़ाने में तीर्थ पुरोहित समाज का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने पुरोहित समाज के लोगों को परिचय पत्र दिया। साथ ही कहा कि आप लोग अपनी गरिमा के अनुसार काम करें, तीर्थ पुरोहित के वेश में रहे, जो भी राम भक्त आ रहे हैं उनको अयोध्या के इतिहास से भली भाती अवगत कराए । उनका मार्गदर्शन करें। ताकि वह दर्शन पूजन कर वापस जाएं तो अपने तीर्थ यात्रा को याद रखें। 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज के मुखिया और अध्यक्ष दुर्गेश पांडे ने कहा कि समाज के बहुत से लोगों को आज परिचय पत्र दिया गया है। उन्होंने कहा कि तीर्थ पुरोहित समाज अपने पद और कर्तव्य के अनुसार कार्य करे। दर्शन पूजन कराना पुरोहित समाज का सनातन काल से ही काम रहा है। उन्होंने कहा कि इस परिचय पत्र से सभी की एक अलग पहचान बनेगी। पुरोहित समाज के महामंत्री ओम प्रकाश पांडे ने कार्यक्रम में आए सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। 
इस मौके पर पुरोहित प्रदीप पांडे, सुनील पांडे, राममिलन पांडे, ओमप्रकाश पांडे, पत्रकार वासुदेव यादव, दीप चंद्र राही सहित पुरोहित समाज के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages