बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र के नंदपुर के राजस्व ग्राम बैजनाथ जोत में शुक्रवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई आग लगने से दो रिहायसी झोपड़ी जलकर खाक हो गई सबसे पहले आग की लपट जगनारायण के मकान से उठी और उसके बाद देखते ही दिखते उनके पड़ोसी फूलचंद राजभर के घर भी आग लग गई सबसे बड़ी समस्या है। कि और फूलचंद के घर आज लड़की की शादी है। बारात आने की तैयारी चल रही थी और खाना उसी टेंट में बन रहा था और लाइट का सामान जयमाल का सेट और घर में रखे साड़ी कपड़ा बर्तन साइकिल सब जलकर खाक हो गया और भुवर के घर में रखा अनाज पैसा कपड़ा सब जलकर खाक हों गया किसी ने फायर ब्रिगेड व पुलिस की सूचना दिया जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी आती तब तक गांव के लोगो के द्वारा आग पर काबू हो गया था।
बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र के नंदपुर के राजस्व ग्राम बैजनाथ जोत में शुक्रवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई आग लगने से दो रिहायसी झोपड़ी जलकर खाक हो गई सबसे पहले आग की लपट जगनारायण के मकान से उठी और उसके बाद देखते ही दिखते उनके पड़ोसी फूलचंद राजभर के घर भी आग लग गई सबसे बड़ी समस्या है। कि और फूलचंद के घर आज लड़की की शादी है। बारात आने की तैयारी चल रही थी और खाना उसी टेंट में बन रहा था और लाइट का सामान जयमाल का सेट और घर में रखे साड़ी कपड़ा बर्तन साइकिल सब जलकर खाक हो गया और भुवर के घर में रखा अनाज पैसा कपड़ा सब जलकर खाक हों गया किसी ने फायर ब्रिगेड व पुलिस की सूचना दिया जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी आती तब तक गांव के लोगो के द्वारा आग पर काबू हो गया था।
No comments:
Post a Comment