- 25 मई को नेट की उपलब्धता तथा हाई फ्किवेन्सी सुनिश्चित कराये - कमलेश चन्द्र
बस्ती। पूरे शहर में विद्युत, इन्टरनेट एवं केबिल के तारों के जाल को समाप्त करने तथा उन्हें सुव्यवस्थित ढंग से लगाने के लिए जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने विद्युत विभाग तथा केबिल कम्पनियों के अधिकारियों को निर्देशित किया है। कलेक्टेªट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होने कहा कि दोनों विभाग संयुक्त बैठक करके कार्ययोजना तैयार करें तथा प्रतिदिन जर्जर, ढीले एवं अव्यवस्थित तारों को सुव्यवस्थित कराये।

जिलाधिकारी ने कहा कि कचहरी से दक्षिण दरवाजा, रोडवेज से रेलवे स्टेशन, रोडवेज से फैब्बारा चौराहा तथा कम्पनीबाग से बडेवन शहर की प्रमुख चार सड़के है, यहॉ से अधिकाधिक लोगों का आवागमन होता है, इसलिए आवश्यक है कि शहर को सुन्दर एवं सुव्यवस्थित बनाने के लिए ढीले तारों को सुव्यवस्थित रखा जाय। अनावश्यक तारों को हटाया जाय।
एडीएम कमलेश चन्द्र ने बताया कि आगामी 25 मई को जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन का मतदान कराया जायेंगा। इस दिन लगभग 50 प्रतिशत मतदेय स्थलों का मतदान प्रक्रिया का वेबकास्टिंग कराया जायेंगा, जिसे जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर निर्वाचन आयोग द्वारा मानीटर किया जायेंगा। उन्होने इन्टरनेट कम्पनियों को निर्देशित किया है कि 25 मई को नेट की उपलब्धता तथा हाई फ्किवेन्सी सुनिश्चित कराये। बैठक में ईओ नगरपालिका सत्येन्द्र सिंह, उप जिलाधिकारी सदर शत्रुध्न पाठक अधिशासी अभियन्ता विद्युत महेन्द्र मिश्र एवं मनोज कुमार तथा इन्टरनेट कम्पनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment