महादेवा (बस्ती)। लालगंज- मुंडेरवा मार्ग पर खड़ौहा गांव के निकट शुक्रवार को करीब 3 बजे एक अनियंत्रित बैंन सड़क के गड्ढे में जा गिरी। जिसमें सवार 10 वर्षीय बालिका एवं 50 वर्षीय अधेड़ की मामूली चोटे आई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार गायघाट बाजार निवासी रामचंद्र 50 वर्षीय अपने पोती को छोड़ने कुरियार बाजार जा रहे थे । अभी वह खड़ौहा गांव के पास पहुंचे ही थे कि अचानक बैंन चला रहा चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सीधे गड्ढे में जा गिरी। उक्त दुर्घटना में आंचल 10 वर्ष सहित रामचंद्र को मामूली चोटे आई है। रामचंद्र के मुताबिक वह कुरियार बाजार स्थित रिश्तेदार के यहां पोती को छोड़कर कटो
कैथवलिया गांव में ब्याही अपनी बेटी की विदाई करने के लिए आए हुए थे।
No comments:
Post a Comment