<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, April 29, 2024

सिद्धदोष बन्दी भाऊ उर्फ अतवीर की मृत्यु के प्रकरण में अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम जांच अधिकारी नामित

अलीगढ़। अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर अमित कुमार भट्ट ने अवगत कराया है कि वरिष्ठ जेल अधीक्षक पत्र के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट विशाख जी0 द्वारा सिद्धदोष बन्दी भाऊ उर्फ अतवीर पुत्र केदारी यादव आयु लगभग 65 वर्ष निवासी ग्राम हरनौर थाना दादों की उपचार के दौरान मृत्यु के प्रकरण की मजिस्ट्रियल जांच के लिए अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम विनीत मिश्रा को जांच अधिकारी नामित किया गया है।

श्री भट्ट् ने बताया है कि विदित रहे कि सिद्धदोष बन्दी भाऊ उर्फ अतवीर COPD Since last fifteen year on and off रोग से लम्बे समय से ग्रसित थे एवं कारागार प्रवेश से ही कारागार चिकित्सालय एवं 06 अप्रैल से पं0 दीन दयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय व 10 अपै्रल से जे0एन0 मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ में भर्ती रहकर विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में उपचार प्राप्त कर रहे थे। बंदी भाऊ उर्फ अतवीर की 13 अप्रैल को प्रातः काल समय लगभग 08ः10 बजे उपचार के दौरान जे0एन0 मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ मृत्यु हो गयी है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages