- परिवहन विभाग ने नोटिस जारी कर वाहन स्वामियों से मांगी ड्राइवरों की डिटेल्स
बस्ती। लोकसभा चुनाव में अभी तक कुल पांच हजार से अधिक वाहनों का इंतजाम हो चुका है। साथ ही इन्हें संचालित करने के लिए अब इन वाहन स्वामियों से उन पर तैनात चालकों का पूरा ब्यौरा मांगा जा रहा है ताकि वह भी समय से उपलब्ध हो कर चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य को सकुशल संपन्न करा सकें। वाहन स्वामियों को चेतावनी जारी की जा रही है कि अगर उन्होंने हीलाहवाली की तो उनके खिलाफ लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। वहीं परिवहन विभाग उन वाहनों का पंजीयन निरस्त कर देगा।
लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन हर तरफ से चौकस हो रहा है। परिवहन विभाग वाहनों की उपलब्धता को लेकर चौकन्ना है। एआरटीओ पंकज कुमार सिंह ने जिले के 5332 वाहनों का अधिग्रहण किया है। इनमें बस, मिनी बस, बोलेरो, मैजिक व अन्य स्कूली वाहन शामिल हैं। इसके लिए उन्होंने यात्री कर अधिकारी राजेश कुमार, आरआई यानी कि संभागीय परिवहन निरीक्षक संजय दास, डीबीए राकेश तिवारी, प्रधान सहायक सभाजीत पाल, विनीत राज श्रीवास्तव और रामानुज की टीम गठित कर दिया है। यह टीम सूचीबद्ध वाहन स्वामियों को मोबाइल व नोटिस के जरिए चुनाव के लिए तैयार रहने की हिदायत दे रही है। साथ ही चेतावनी दी जा रही है कि अगर चुनाव जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य के लिए उन्होंने मना किया या फिर हीलाहवाली की गई तो तत्काल लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत केस दर्ज करवाया जाएगा। यही नहीं उन वाहनों का पंजीयन निलंबित व निरस्त कर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। साथ ही सभी वाहन स्वामियों से उनकी गाड़ियों पर तैनात चालकों का नाम, मोबाइल नंबर व अन्य विवरण मांगा जा रहा है ताकि उनसे सीधे संपर्क किया जा सके।
- सबसे अधिक कोतवाली क्षेत्र से जुटाए जा रहे वाहन
वैसे तो जिले के 16 थाना क्षेत्रों से कुल 5332 वाहनों का अधिग्रहण किया गया है लेकिन सबसे अधिक कोतवाली थाना क्षेत्र से 677 गाड़ियों को नोटिस जारी की गई है। यह नोटिस थाने के सिपाही हल्कावार वितरित कर रहे हैं। वहीं नगर थाने से 309, गौर से 264, कप्तानगंज से 355, हर्रैया से 385, छावनी से 138, परसरामपुर से 143, दुबौलिया से 164, कलवारी से 337, लालगंज से 423, मुंडेरवा से 316, पुरानी बस्ती से 427, सोनहा से 467, पैकोलिया से 176, रुधौली से 375 व वाल्टरगंज थाने से 366 वाहनों का अधिग्रहण किया गया है।
- सभी वाहन हुए टीम के हवाले
एआरटीओ पंकज सिंह ने परिवहन विभाग की टीम बनाकर श्रेणीवार वाहनों का इंतजाम करने का जिम्मा सौंपा है। इनके अनुसार स्कूली बसों के लिए प्रधान सहायक सभाजीत पाल, रामानुज, आशुतोष तिवारी व महेश कुमार, प्राइवेट बोलेरो के लिए विनीत राज श्रीवास्तव, बिन्नू सिंह, श्वेता सिंह, सूर्यभान व प्रेमसागर को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
- सबसे अधिक स्कूली वाहनों का हुआ अधिग्रहण
जिले में कुल 613 स्कूली वाहन पंजीकृत हैं। चुनाव में पोलिंग पार्टियों के लिए यह वाहन सबसे मुफीद साबित होते हैं। परिवहन विभाग की टीम ने अन्य वाहनों के अलावा इन स्कूली वाहनों को नोटिस जारी किया है। इनमें 57 वाहन ऐसे हैं, जिनका फिटनेस अभी तक नहीं हो पाया है। इन्हें नोटिस जारी कर 25 अप्रैल तक फिटनेस कराने के लिए मोहलत दिया जा रहा है ताकि यह चुनाव के लिए उपयोगी साबित हों।
लोकसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन के निर्देशानुसार वाहनों का लगातार इंतजाम किया जा रहा है। सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए वाहनों की कमी नहीं होने पाएगी। इसके लिए टीम का गठन कर दिया गया है और लगातार मॉनीटरिंग कर वाहनों की व्यवस्था बनाई जा रही है।
- पंकज सिंह, एआरटीओ प्रशासन, बस्ती संभाग
No comments:
Post a Comment