<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, April 29, 2024

चुनाव व्यय प्रक्रिया सम्बंधी किसी भी शंका या भ्रम की नहीं बननी चाहिए स्थिति - प्रेक्षक

बस्ती। लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के व्यय प्रेक्षक आर.एल. अरूण प्रसाद ने कहा है कि चुनाव व्यय प्रक्रिया सम्बंधी किसी भी शंका या भ्रम की स्थिति नहीं बननी चाहिए और किसी भी समस्या के समाधान के लिए उनसे किसी भी समय सम्बंधित अधिकारी सम्पर्क कर सकते हैं। कलेक्टेªट सभागार में आयोजित चुनाव व्यय अनुश्रवण सम्बंधी टीम के अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होने कहा की हम सभी एक दुसरे के सहयोग से स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन करायेंगे।

उन्होने कहा कि चुनाव के प्रत्याशियों का शैड़ों रजिस्टर मेनटेन किया जायेंगा तथा पूरे निर्वाचन के दौरान तीन बार प्रत्याशियों के रजिस्टर का निरीक्षण किया जायेंगा। इसमें किसी प्रकार का अन्तर पाये जाने पर प्रत्याशी को नोटिस दी जायेंगी। वीडियों सर्विलांस टीम बड़ी रैलियों में सावधानीपूर्वक वीडियोंग्राफी करेंगी, जिसके आधार पर उसका व्यय निर्धारित किया जायेंगा। उन्होंने कहा कि व्यय का हिसाब करने में संख्या का बहुत सतर्कता से ध्यान रखा जाए, किसी तरह का मिसमैच नहीं होना चाहिए, न ही किसी प्रकार का बदलाव हों। उन्होने कहा कि बिना अनुमति के किसी भी प्रकार का झण्डा गाड़ियों में ना लगाया जाय तथा रैली में एक साथ 10 से अधिक वाहन नही चलेंगे यदि 10 से अधिक वाहन है तो गाड़ियों के बीच कम से कम 100 मीटर का फासला जरूर रखें।
उन्होने कहा कि प्रत्याशी को बैंक में नया करेन्ट एकाउण्ट खोलना होंगा और इससे लेनदेन करके ही निर्वाचन के सभी प्रकार के व्यय किए जायेंगे। निर्वाचन संबंधी सभी बैनर, पोस्टर, पम्पलेट, लिफलेट में प्रिन्टर का नाम, पता छपा होना चाहिएं। जॉच के दौरान 10 लाख से अधिक रूपया पाये जाने पर नोडल अधिकारी के साथ-साथ इनकम टैक्स आफीसर को भी जानकारी दें।
बैठक में समस्त सहायक व्यय प्रेक्षक, लेखा टीम, वीडियों सर्विलांस टीम, वीडियों अवलोकन टीम, नोडल अधिकारी कंट्रोल रूम, नोडल अधिकारी इन्फोर्समेन्ट टीम के अधिकारी उपस्थित रहें। इसमें एडीएम/उप जिला निर्वाचन अधिकारी कमलेश चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, मुख्य कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, एआरटीओ पंकज कुमार, एलडीएम आर.एन. मौर्या सहित निर्वाचन सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages