गोरखपुर। गोरखनाथ स्थित रामलीला मैदान के पास आईएनडीआईए गठबन्धन के प्रमुख घटक दलों के प्रमुख नेतागण की एक महत्त्वपूर्ण बैठक बुलाई गई।
आईएनडीआईए गठबन्धन की बैठक में अपना विचार रखते हुए यूथ कांग्रेस शहर विधान सभा अध्यक्ष उत्कर्ष पाण्डेय ने कहा कि वर्तमान सरकार में शिक्षा का पूरी तरह से व्यवसायीकरण कर दिया गया है। नर्सरी की पुस्तकें इतनी महंगी हो गई हैं जिसे खरीदना मध्यवर्गीय परिवार के बजट के बाहर हैं। परीक्षार्थी दिनरात मेहनत करके कंपटीशन की तैयारी करतें हैं, लेकिन पेपर लीक हो जाने से उनकी सारी मेहनत पर पानी फिर जाता है। आज 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। देश में 25 प्रतिशत युवा बेरोजगार है। 45 प्रतिशत ग्रेजुएट युवाओं के पास रोजगार नहीं है। 2 करोड़ नौकरी का वादा किया गया था। लेकिन आंकड़ा नहीं दिया गया कि कितने लोगों को रोजगार दिया..? पिछले 10 साल में दो करोड़ नौकरी मिली क्या..?
कॉग्रेस पार्टी के महानगर महासचिव सुहेल अंसारी ने कहा कि सबका साथ सबका विकास, गरीबी दूर करेंगे, लेकिन सच्चाई यह है कि 80 करोड लोग राशन पर निर्भर हैं सिर्फ उद्योगपतियों का विकास हो रहा है, उद्योगपति मित्र जो 2014 में अमीरों की सूची में 609 नंबर पर थे वह दूसरे पर पहुंच गए। हकीकत यह है कि देश में गरीबी, अशिक्षा, भुखमरी और बेरोजगारी, बढ़ता चला गया, पेज नंबर 17 में 100 नए स्मार्ट सिटी बसाने का वादा था, जुमला साबित हुआ।
बैठक में अपना विचार रखते हुए सपा नेता इम्तियाज़ अहमद ने कहा कि आईएनडीआईए गठबन्धन की घोषित प्रत्याशी श्रीमती काज़ल निषाद पिछले 14 वर्षों से लगातार संघर्ष कर रहीं हैं । वे लगातार जनसंपर्क करके समाजवादी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जनता से अवगत कराती रहीं हैं। उनके इन संघर्षों की बदौलत गोरखपुर लोकसभा चुनाव में गठबंधन बहुत मज़बूत स्थिति में है।
गठबन्धन की बैठक में कॉग्रेस पार्टी के अल्पसंखयक सभा के महानगर अध्यक्ष जामिन अली और महानगर समाजवादी पार्टी के नेता उदयभान यादव कहा कि 2014 के घोषणा पत्र में भाजपा ने महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को कम करने की बात की थी लेकिन मंहगाई का ये आलम है कि कांग्रेस के समय में जो का रसोई गैस सिलेंडर 400 रुपए का था वह भाजपा शासन में आज 1100 रुपए का हो गया है। कांग्रेस के समय में जो पेट्रोल 60 रुपए प्रति लीटर था वह भाजपा शासन में आज 100 रुपए प्रति लीटर हो गया है। कृषि में लागत 35 प्रतिशत बढ़ गई। भ्रष्टाचार खत्म करने और 100 दिन में काले धन को वापस लाने का वादा था, वह पुरी तरह से जुमला साबित हुआ और सभी भ्रष्टाचारी भारतीय जनता पार्टी की लॉन्ड्री मशीन में धूल गए।
No comments:
Post a Comment