- प्रयास एक परिवर्तन का कार्य अवर्णनीय : फादर साबू
- सभी धर्मों के आयोजन में सहभागिता ही वास्तविक मानवता - शमशाद आलम एडवोकेट
गोरखपुर। "प्रयास एक परिवर्तन का" परिवार द्वारा की जा रही सेवाओं में हर धर्म, वर्ग, संस्थाओं व सम्प्रदाय से जुड़े लोगों की सहभागिता रहती है। इसी को ध्यान में रखते हुए विगत वर्षों की भांति रमज़ान के पवित्र माह में एक रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन तिलक मैरिज हॉउस पर किया गया। जिसमें मुस्लिम समुदाय के अलावा अन्य धर्म के लोगों की भी सहभागिता रही । इस अवसर पर विशेष रूप से विश्व शान्ति ,अमन चैन व आपसी भाईचारे के लिए दुआयें की गई।
इस अवसर पर फातिमा अस्पताल के डायरेक्टर फादर साबू ने कहा कि इफ्तार का आयोजन प्रयास एक परिवर्तन का, परिवार द्वारा किया जाना ही अपने भारत देश के की आत्मा है व हिन्दू मुस्लिम भाईचारे को दर्शाती सांझी संस्कृति है, वर्ष भर किए जाने वाले कार्य सराहनीय अनुकरणीय एवम अवर्णनीय है।
राईन समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सभी धर्मों का आदर ही भारतीयता की पहचान है, इनके आयोजन में हर धर्म के लोग उपस्थित रहते हैं जो प्रयास एक परिवर्तन का, परिवार के हर आयोजन में दिखता है।
इस अवसर पर चौधरी कैफुल्ल बरा, डॉ कलीम कैसर, डॉ0 अजीज अहमद,यस ए रहमान, बृजेन्द्र नारायण, गुरुद्वारा जटाशंकर सभा के अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह,भानु प्रकाश मिश्रा, किन्नर समाज से निशा जी उपस्थिति रही।
संयोजक प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस आयोजन में मुख्य रूप से तिलक मैरिज हॉउस के मालिक प्रफुल्ल नागरकर, संचालक मो0 राशिद,मो0 रफी, दुर्गेश, शोएब अहमद,शमशाद आलम एडवोकेट के साथ अजय ,गोलू ,मोलू ,गुड्डू, इरशाद,आलम,का विशेष सहयोग रहा।
प्रयास एक परिवर्तन का, परिवार के संयोजक प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त किया, एवम प्रयास एक परिवर्तन का, परिवार द्वारा जन जन के सहयोग से अब तक 7.10 लाख लोगों का यथा संभव सहयोग किया जा चुका है। हम लोग प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, जटा शंकर से निकलने वालीप्रभात फेरी का भी प्रथम दिन अपने आवास पर स्वागत करते हैं एवम साथ साथ लंगर प्रसाद ग्रहण करते हैं। नर सेवा, नारायण सेवा,अन्न दान, जीवन दान, आप अपने खुशियों के अवसर पर जरूरतमंदो के लिए चल रहीं अन्नपूर्णा मुहिम में,आप काबली चना, चावल, राजमा, रिफाइंड तेल आदि या रू25/ व्यक्ति के भोजन के लिए से सहयोग सम्भव, आप अपनी यथा शक्ति, इच्छानुसार , कितने भी लोगों को भोजन उपलब्ध कराने में सहयोग कर सकते हैं। ताकि खाली पेट न सोये कोई।
No comments:
Post a Comment