महादेवा (बस्ती)। लालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत देई सांड कर कस्बे में संचालित कपड़े की शोरूम में पवन वस्त्रालय में सोमवार की रात में लगभग 9 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई।
धू - धू कर जलने लगी शोरूम में आग लगने की सूचना मिलते ही पूरे कस्बे में अफरा तफरी मच गई लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड के दी लोगों ने आग बुझाने की कोशिश करने लगे लेकिन आग लपटे इतनी तेज हो थी कुछ ही देर में तीनों मंजिलो को पकड़ लिया सारा कपड़ा जलने लगा ।इतने में फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचकर घंटो तक परिश्रम से किसी तरह आग पर काबू पाया तब तक लाखों रुपए के कपड़े जल कर खाक हो गई। घटना नगर पंचायत बनकटी वार्ड नंबर 8 लक्ष्मीबाई नगर की है।
No comments:
Post a Comment