- बस्ती को दो डकैतों से मुक्ति दिलाइये पूरी ईमानदारी से बस्ती की सेवा करूॅगा- दयाशंकर मिश्र
बस्ती। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष दयाशंकर मिश्रा ने पार्टी में हो रही लगातार उपेक्षा से आहत होकर पार्टी से किनारा कर लिया और बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया। दयाशंकर मिश्रा ने कहा कि बसपा सुप्रीमों बहन मायावती जी ने मुझ राजनीतिक व्यक्ति को बस्ती लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बना कर अपना आर्शिवाद दिया है। मै अपने साथीयों, बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता और बस्ती लोकसभावासियों के दम उनके उम्मीदो पर खरा उतरूॅगा। ये बातें वे स्थानीय होटल में एक प्रेसवार्ता के दौरान कही।
श्री मिश्र ने अपना दर्द वयां करते और सासद हरीश द्विवेदी पर आरोप लगाया कहा कि 37 वर्षो से मै लगातार भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप मे कार्य किया। 2014 में मुझे जिलाध्यक्ष बनाया गया मैने जिम्मेदारी से अपना काम किया। हमने अपने नेतृत्व को कहा कि एक कार्यकता को टिकट मिलना चाहिए कार्यकर्ता को टिकट मिला भी हम सब ने मिलकर सांसद बनाया। लेकिन 2017 में मुझे टिकट नहीं मिला क्योंकि मै एक बोलने वाला कार्यकर्ता मेरी लोकप्रियता थी जिसके डर से सांसद ने मेरा टिकट कटवा दिया उन्हे डर था कि कहीं आगे मेरे लिए दिक्कत न हो जाय। 2022 में भी मुझे टिकट नहीं मिला। क्या किसी पार्टी में कार्यकर्ता को आगे बढ़ने का अवसर नहीं मिलना चाहिए लेकिन भाजपा में केवल आश्वसन दिया जाता रहा कि आप को भी अवसर दिया जायेगा। लेकिन वो समय कब आयेगा।
श्री मिश्र ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो से हमारे मित्र ने मिलवाया जहॉ हमें बहन जी का बहुत बड़ा आर्शिवाद मिला। उन्होने मुझ जैसे राजनीतिक व्यक्ति की कद्र करते हुए हमें लोकसभा बस्ती का प्रत्याशी बनाया। मेरे साथ भाजपा की उपेक्षित टीम और बहुजन समाज पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता है। मेरे साथ समाजवादी पार्टी के उपेक्षित लोग भी हैं। राजनीति कोई इस लिए नहीं करता कि उसे यूज कर छोड़ दिया जाय। उन सभी ने कहा कि आप सर्वदलीय प्रत्याशी हो हम सभी आप के साथ हैं।
श्री मिश्र ने कहा कि कल तय समय पर प्रेसवर्ता न हो पाने पर तरह तरह के कुचर्चा हुई कहा गया कि दयाशंकर मिश्र के ऊपर दबाव है वो चुनाव नहीं लड़ेगे। मेरे पास कई फोन आये लेकिन मैने साफ कह दिया कि जब मेरी चिता जलेगी तब आप चिन्ता करोगे। जब मैने चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया तब आप लोग मुझे समझा रहे। मै आपके भ्रम जाल में फसने वाला नहीं। दो डकैतों से बस्ती को मुक्ति दिलाइये मै बचन देता हूॅ पूरी ईमनादारी से बस्ती की सेवा करूॅगा।
No comments:
Post a Comment