मतदान दिवस से पहले मतदाता को उपलब्ध कराये-डीईओ
संत कबीर नगर । जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह तंवर ने जनपद के सर्वसाधारण को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की अधिसूचना जारी की गयी तथा निर्वाचन आयोग लखनऊ के द्वारा 01 अप्रैल 2024 को आहूत वीसी में निर्देश दिये गये है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में प्रतिभाग करने वाले मतदाताओं को अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार के माध्यम से यह अवगत कराया जाये कि सभी मतदातागण अपने क्षेत्र के मतदान दिवस 25 मई 2024 से पूर्व अपने बी0एल0ओ0 से मतदाता वोटर पर्ची एवं मतदाता वोटर गाइड (प्रत्येक परिवार के मुखिया को) उपलब्ध करा दिया जाए ताकि मतदान के समय कोई असुविधा न हो और कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रहे।
No comments:
Post a Comment