बस्ती। मन की होलिका जलाये बिना प्रहलाद को बचाना कठिन है, होलिका नकारात्मक और प्रह्लाद सकारात्मक प्रवृत्ति का परिचायक है। उक्त बातें आज बस्ती रोडवेज पर गायत्री शक्ति पीठ बस्ती के तत्वधान में होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वांचल विद्युत परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र नाथ तिवारी ने कही। उनको कहा होली नारी शक्ति जागरण और सामाजिक सद्भाव का प्रतीक है। इस अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ के वरिष्ठ परिव्राजक/ट्रस्टी राम प्रसाद तिवारी ने कहा होली सकारात्मक मूल्यों की पुनर्स्थापना का महापर्व है। होली मिलन समारोह में आयी महिलाये भजन कीर्तन में झूम उठी। गायत्री शक्तिपीठ के परिव्राजक स्वामी दयाल,कपिल देव मिश्रा और श्याम पांडेय ने सबको अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। बाद में सब लोगो ने अबीर गुलाल तथा फूलो के साथ होली खेलकर एक दूसरे को बधाई दिया। कार्यक्रम के अंत में जलपान के साथ समारोह का समापन हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जगदम्बिका पांडेय,सर्वेश श्रीवास्तव,के के पांडेय, प्रभाकर, विशाल, राजकुमार, महेश्वरानन्द, विवेकानंद,संतोष, दिनेश, शिवम,मोनू पांडेय, श्रवण कुमार,रमेश चंद्र आदि सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment