<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, April 14, 2024

स्वामी रामदेव के समर्थन में उतरे हिन्दू संगठन किया बुद्धि शुद्धि यज्ञ


बस्ती। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट समिति बस्ती के नेतृत्व में महिला पतंजलि योग समिति, पतंजलि योग समिति, युवा भारत, किसान सेवा समिति, आर्य समाज और आर्य वीर दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं स्वामी रामदेव का विरोध करने वालों की बुद्धि की शुद्धि के लिए आर्य समाज नई बाजार बस्ती में यज्ञ कर स्वामी रामदेव का समर्थन किया। इस अवसर पर ओम प्रकाश आर्य जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान ट्रस्ट समिति बस्ती ने बताया कि एक गुरुकुल की शिक्षा प्राप्त व्यक्ति के द्वारा इतना बड़ा व्यापारिक, शैक्षिक और धार्मिक साम्राज्य खड़ा कर भारत को दुनिया के लिए प्रेरक बनाया है। पूरे देश को उनके प्रति कृतज्ञ होना चाहिए। इसके विपरीत जो लोग भ्रामक प्रचार फैला रहे हैं। उनकी बुद्धि शुद्ध हो यही ईश्वर से प्रार्थना है। श्रीमती कामना पाण्डेय जिला प्रभारी महिला पतंजलि योग समिति बस्ती ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भारतीय शिक्षा बोर्ड के माध्यम से एक ऐतिहासिक काम किया है। संगठन के योग शिक्षक जिले के प्राइवेट विद्यालयों को भारतीय शिक्षा बोर्ड की महत्ता समझाएंगे और उसकी मान्यता दिलाने में सहयोग भी करेंगे। कोषाध्यक्ष नवल किशोर चौधरी ने कहा कि पतंजलि ने पूरे विश्व में भारतवर्ष का परचम लहराने का काम किया है और बहुराष्ट्रीय कंपनियां उनकी उन्नति से हताश हैं और इसलिए समाज में भ्रामक बातें फैलाकर आमजनमानस को गुमराह किया जा रहा है। संगठन इसका प्रबल विरोध करता है। आर्य वीर दल के जिला प्रभारी अजीत योगी ने कहा कि आर्य वीर दल स्वामी जी के समर्थन में हमेशा रहेगा।इस अवसर पर डा प्रवेश कुमार, चंद्रप्रकाश चौधरी, प्रवीण कुमार अग्रवाल, गरुण ध्वज पाण्डेय, ओंकार आर्य, परी कुमारी, राम तनय, राधा देवी, रश्मि गुप्ता, विमला देवी, बबली शर्मा, दुर्गा गुप्ता, कार्तिकेय, दिलीप कुमार, नितीश कुमार, शिव श्याम सहित अनेक लोग सम्मिलित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages