- प्राथमिक विद्यालय फुलवरिया बरगाह में आयोजित हुआ 'माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम'
बस्ती। बच्चों के शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास के लिए माताएं सजग होकर कार्य करें ताकि वह समाज व देश को विकसित करने में योगदान कर सकें। माता बच्चों की प्रथम गुरु होती हैं इसलिए उनके प्रति जिम्मेदारियों को माताओं को समझना होगा।
यह बातें राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर बाजार की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह ने कही। वह नगर बाजार के प्राथमिक विद्यालय फुलवरिया बरगाह में आयोजित माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थीं। आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री दीपमाला यादव व नोडल शिक्षिका नेहा तिवारी ने बच्चों के प्रति माताओं के दायित्वों व विभाग की ओर से निर्धारित 'चहक' कार्यक्रम के बारे में बताया। विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत नगर बाजार के अध्यक्ष के प्रतिनिधि व पूर्व ब्लॉक प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह ने निपुण बच्चों को प्रमाणपत्र वितरित किया और विद्यालय की ओर से किए जा रहे आयोजन की सराहना किया। उन्होंने कायाकल्प योजना के अंतर्गत विद्यालय की चारदीवारी के निर्माण का आश्वासन दिया। प्रधानाध्यापिका शीला मौर्या ने ज्योति, नेहा देवी, शारदा देवी, जैनब खातून, पूजा देवी व सरस्वती को आदर्श माताओं के रूप में उपहार दिए। इस मौके पर डॉ. प्रमोद सिंह, डॉ. अटल उपाध्याय, समीउल्लाह चौधरी, माधुरी सिंह,सावित्री पांडेय व राकेश पांडेय आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment