सन राइज स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक समारोह का हुआ समापन
बस्ती। विद्यालयों से ही निकल कर नौनिहाल देश की सेवा करते हैं। जब विद्यालयों का विकास होगा तो उनसे निकले मेधावी पूरे विश्व में देश का मान बढ़ाएंगे। विद्यालयों के विकास के बिना देश के विकास की परिकल्पना अधूरी है।
यह बातें डॉ. एआर खान ने कही। वह शहर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित सनराइज स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक समारोह के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने विभिन्न कक्षाओं में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र, शील्ड, गिफ्ट व मेडल देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य डॉ. फैसल अख्तर ने शिक्षकों व आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस विद्यालय में वर्ष 2011 से ही स्मार्ट क्लास की व्यवस्था की गई है, सभी शिक्षिकाएं नई तकनीक का विधिवत रूप से प्रयोग करना जानती हैं, यही कारण है कि इस विद्यालय में ज्यादा से ज्यादा अचीवर्स छात्र बनाए जाते हैं। तीनों सेक्शन के टॉपर अनिरुद्ध सोनी, महेनूर व इरम खातून को शील्ड व मेडल दिया गया। इस मौके पर डॉ. इकबाल, मजहर आजाद, प्रेम अग्रवाल, कोऑर्डिनेटर मोबिना, प्रतिमा, कृष्णा, आफरीन, प्राची व नाज़मीन समेत बड़ी संख्या में अभिभावक व विद्यार्थी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment