बस्ती। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिला स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा कुल 94 असलहों को जमा करने से छूट प्रदान की गयी है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंद्रा वामसी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी बैठक में छूट के लिए प्राप्त सभी आवेदन पत्रों पर विचार-विमर्श किया गया। इसमें 6 आवेदन पत्रों को निरस्त किया गया है। इस संबंध में कुल 100 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे। बैठक में पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी, एडीएम/उप जिला निर्वाचन अधिकारी कमलेश चन्द्र, उप जिलाधिकारी/एआरओ बस्ती शत्रुध्न पाठक, सीओ सदर विनय सिंह चौहान उपस्थित रहें।
जिलाधिकारी ने बताया कि तहसीलों मे उप जिलाधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी संयुक्त रूप से स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक करके असलहों को जमा करने से छूट प्रदान करने की समीक्षा करेंगे। कोतवाली क्षेत्र में अभी भी कुल 187 असलहें जमा नही हुए है। इस संबंध में सीओ सदर ने बताया कि 100 असलहें अनटेेªसेबुल है। जिलाधिकारी ने इस संबंध में रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है। 40 असलहें ऐसे है, जो बस्ती के निवासी है तथा अन्य जनपदों या राज्यों में शासकीय सेवा में है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि अवशेष 47 असलहे जमा कराकर रिपोर्ट प्रेषित करें।
No comments:
Post a Comment