बस्ती। नगर पंचायत बनकटी में बरौहिया मोड़ से बंडा मोड़ और बनकटी से कथरुवा चौराहे तक लगभग 80 स्ट्रीट लाइट का उदघाटन वार्ड नंबर 6 मोहन नगर सभासद सभासद सुभाष शर्मा तथा संत रविदास नगर सभासद कौशल चौधरी व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भाजपा नेता इंजीनियर अरविंद पाल ने किया। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि स्ट्रीट लाइट न रहने के कारण हम लोग अंधेरे में साइकिल व पैदल जाते थे। लेकिन किसी ने इन सड़को पर पथ प्रकाश की व्यवस्था नहीं की थी जिससे हम लोग रात में पैदल व साइकिल से जाते थे तो चोटिल हो जाते थे। कई बार हम लोग पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष से इसकी शिकायत की परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई फिर हम लोग स्ट्रीट लाइट की मांग नगर पंचायत अध्यक्ष से की उसके कुछ ही महीनों में सड़को पर स्ट्रीट लाइट लग गई जिससे हम लोगो को व राहगीरों को काफी राहत मिली है। स्ट्रीट लाइट लग जाने से अब हम लोग रात में भी आराम से आएंगे और जाएंगे अब कोई समस्या नही रहेगी। इस मौके पर अतुल पाल, सूरज यादव, वंशराज मौर्य शक्ति पाल, अभिमन्यु पाल, विकास अग्रहरि, निक्कू पाल, मोहम्मद वसीम आदि मौजूद रहे।
बस्ती। नगर पंचायत बनकटी में बरौहिया मोड़ से बंडा मोड़ और बनकटी से कथरुवा चौराहे तक लगभग 80 स्ट्रीट लाइट का उदघाटन वार्ड नंबर 6 मोहन नगर सभासद सभासद सुभाष शर्मा तथा संत रविदास नगर सभासद कौशल चौधरी व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भाजपा नेता इंजीनियर अरविंद पाल ने किया। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि स्ट्रीट लाइट न रहने के कारण हम लोग अंधेरे में साइकिल व पैदल जाते थे। लेकिन किसी ने इन सड़को पर पथ प्रकाश की व्यवस्था नहीं की थी जिससे हम लोग रात में पैदल व साइकिल से जाते थे तो चोटिल हो जाते थे। कई बार हम लोग पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष से इसकी शिकायत की परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई फिर हम लोग स्ट्रीट लाइट की मांग नगर पंचायत अध्यक्ष से की उसके कुछ ही महीनों में सड़को पर स्ट्रीट लाइट लग गई जिससे हम लोगो को व राहगीरों को काफी राहत मिली है। स्ट्रीट लाइट लग जाने से अब हम लोग रात में भी आराम से आएंगे और जाएंगे अब कोई समस्या नही रहेगी। इस मौके पर अतुल पाल, सूरज यादव, वंशराज मौर्य शक्ति पाल, अभिमन्यु पाल, विकास अग्रहरि, निक्कू पाल, मोहम्मद वसीम आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment