बस्ती। बीते दिनों 5 माह के कृष्णा की लाश छत की पानी की टँकी में मिली थी। प्रभारी निरीक्षक हर्रैया मय पुलिस टीम द्वारा 22 अप्रैल को राज कुमार सोनी पुत्र राम अचल सोनी ग्राम देवखर थाना छावनी जनपद बस्ती की सूचना पर थाना हर्रैया पर पंजीकृत मु0अ0सं0 79/24 धारा 302 IPC के सम्बन्ध में समय 14.25 बजे थाना परिसर के हेल्प डेस्क पर दौराने पूछ-ताछ तमाम सबूतों के आधार पर मृतक बच्चे की मां पिंकी सोनी उम्र 24 वर्ष पत्नी रवि प्रकाश सोनी निवासी अमारी बाजार को नियमानुसार गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय रवाना किया गया।
21 अप्रैल को कृष्णा की लाश घर के छत पर रखी पानी की टँकी में मिला। जब कि घर में कृष्णा और उसकी माँ के सिवाय कोई नही था। जिससे मां शक के दायरे में थी। पूछताछ में पता चला कि बच्चे की हत्यारिन पिंकी ने खुद बताया कि उसके ऊपर मां काली की शक्ति प्रवेश करने और अजीब हरकत करने और बच्चे को पानी में डाल देना स्वीकार किया गया।
No comments:
Post a Comment