<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, April 21, 2024

बेबस लाचार महिला मांग रही न्याय, 5 माह से पति लापता

बस्ती। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के हथिनास का रहने वाला संदीप मौर्या 01 नवम्बर 2023 को मोटरसाइकिल से अपने किराये के आवास पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के घरसोहियां से मोटरसाइकिल (यूपी 51 एएक्स 1533) लेकर निकला और आज तक नही लौटा। बेबस, लाचार पत्नी कोमल मौर्या ने उसे रिश्तेदारों, दोस्तों में बहुत तलाश किया लेकिन संदीप का कोई सुराग नही मिला। कोमल अपने 10 साल के बच्चे को लेकर न्याय के लिये दर दर भटक रही है।


इस पूरे मामले में पुरानी बस्ती थाने और हड़िया चौकी पुलिस की भूमिका संदिग्ध है। दरअसल कोमल मौर्या का कहना है कि उसके पति का अपहरण हुआ है। वह अपने पति संग घरसोहियां में किराये के मकान में 15 सालों से रह रही थी। पति संदीप मौर्या घरसोहियां में ही सूजी बनाने वाली एक मिल में नौकरी करता था, मिल के निकट एक चाय की दुकान थी, जो राजाराम और उसकी पत्नी प्रमिला मिलकर चलाते थे। कोमल की माने तो संदीप प्रमिला के संपर्क में आ गया, उसी ने उसे बहला फुसलाकर घर छोड़ने को मजबूर किया। कोमल ने पुरानी बस्ती थाने पर प्रार्थना पत्र दिया, पुलिस ने मनमाफिक तहरीर लिखवाई, जिसमे तारीख तक नही लिखी है।

फिलहाल पुलिस ने दबाव बनाया तो प्रमिला संदीप मौर्या को लेकर 03 नवम्बर 2023 को हड़िया चौकी पर आई। कोमल और संदीप मौर्या के बीच एक समझौता कराया गया जिसमे संदीप ने अपहरण के आरोप को खारिज कर दिया। कहा हम नाराज होकर चले गये थे, हमे किसी ने छिपाया नही था। अब हम पत्नी के साथ रहेंगे। आरोप है कि पुलिस ने संदीप और प्रमिला से रिश्वत भी लिया। लेकिन संदीप और प्रमिला ने कानूनी कार्यवाही से बचने के लिये ऐसा किया और उसी दिन शाम को दोनो फिर गयाब हो गये। तब से आज तक संदीप मौर्या वापस नही लौटा। कोमल न्याय के लिये दर दर भटक रही है और पुलिस अपना स्वार्थ सिद्ध कर रही है। कोमल ने उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages