<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, April 12, 2024

राम नवमी : नौ दिन बस्ती- अयोध्या चलेंगी 30 अतिरिक्त बसें

- 9 दिवसीय मेले में हर वक्त मिलेंगी अयोध्या के लिए बसें 

- परिवहन निगम ने बनाई बसों की व्यवस्था

- रोडवेज बसों से मिलेगी यात्रियों को सुविधा

बस्ती। प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव को लेकर अयोध्या में आयोजित राम नवमी मेले में श्रद्धालुओं को पहुंचाने के लिए परिवहन निगम ने गोरखपुर से बस्ती होकर अयोध्या रूट पर 30 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था बनाया है। यह बसें नौ दिन तक श्रद्धालुओं को मेले में पहुंचाएंगी और उन्हें वापस घर तक पहुंचने में सेवा देंगी। यही नहीं अयोध्या से निकलने वाले देश व प्रदेश के हर रूट पर 30-30 बसों का इंतजाम किया गया है। 


बसंत नवरात्र में प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव पर अयोध्या में भव्य मेले का आयोजन होता है। इस बार जनवरी में ही श्री राम मंदिर में राम लला के प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा हो चुकी है। इससे राम नवमी मेले में तकरीबन 25 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अंदाज लगाया जा रहा है। इसको लेकर शासन स्तर से संयुक्त सचिव केपी सिंह ने परिवहन आयुक्त को अयोध्या धाम से जुड़े हर रूट पर 30-30 अतिरिक्त बसों का संचालन कराने का निर्देश जारी किया है। यह वह बसें हैं जो नियमित रूप से अयोध्या होकर जाने वाली बसों से अलग हैं। इसके अलावा सभी बसों को एक निश्चित स्थान पर खड़ा किया जाएगा और फिर उसी रूट से वह श्रद्धालुओं को उनके गृह जनपद पहुंचाएंगी। लिहाजा परिवहन निगम के वर्कशॉप में सीनियर फोरमैन चंदन लाल व श्रीकेश चौरसिया की निगरानी में अयोध्या तक आवागमन करने वाली इन बसों को तैयार रखा गया है। बस्ती डिपो के एआरएम आयुष भटनागर ने राम नवमी मेले में हर वक्त बसें उपलब्ध कराने का दावा भी किया है। ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा सबसे अधिक जोर लखनऊ व दिल्ली जैसे महानगरों तक सेवा देने के लिए किया गया है। इन रूटों पर अधिक से अधिक बसों को भी भेजने की तैयारी की जा रही है। ताकि श्रद्धालुओं को अयोध्या मेला स्थल तक आवागमन करने में परेशानी न उठानी पड़े। वरिष्ठ केंद्र प्रभारी सूबेदार सिंह ने बताया कि आवश्यकतानुसार लंबे से लेकर छोटे रूटों पर बसों व फेरों की संख्या में इजाफा किया जाएगा।

श्रद्धालुओं की भीड़ के अनुसार तुरंत बढ़ाई जाएगी बसों की संख्या

अयोध्या में आयोजित राम नवमी मेले में अतिरिक्त बसों का संचालन किया जा रहा है। आवश्यकतानुसार बसों की संख्या व फेरे में बढ़ोत्तरी की जाएगी। बसों की नियमित निगरानी के लिए वरिष्ठ केंद्र प्रभारी सूबेदार सिंह, वरिष्ठ सहायक अभिनव श्रीवास्तव, कर्मचारी नेता इंद्रजीत तिवारी, कन्हैया सिंह, सत्यदेव मिश्रा, मनीष कुमार श्रीवास्तव और अन्य कर्मियों की टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई है। मेले में बसों की कमी नहीं होने दी जाएगी - आयुष भटनागर, एआरएम, बस्ती डिपो।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages