निर्वाचन आयोग ने कहा है कि 13 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में होने वाले दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव में 1,210 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। 88 सीटों के लिए कुल दो हजार छह सौ 33 नामांकन भरे गये, जिनमें से जांच के बाद एक हजार चार सौ 28 नामांकन वैध पाये गये।
कल नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन था। दूसरे चरण के लिए मतदान 26 अप्रैल को होगा।
दूसरे चरण में केरल से बीस लोकसभा सीटों के लिए सबसे ज्यादा पांच सौ और कर्नाटक से 14 सीटों के लिए चार सौ 91 नामांकन भरे गये। त्रिपुरा की एक लोकसभा सीट से 14 नामांकन प्राप्त हुए। महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट से सबसे अधिक 92 नामांकन प्राप्त हुए।
No comments:
Post a Comment