<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, April 13, 2024

25 हजार ईनामी मणि पर्वत से गिरफ्तार

बस्ती। स्वाट टीम व थाना कलवारी पुलिस टीम की संयुक्त प्रयास द्वारा रूपये 25,000 के इनामिया वांछित अभियुक्त को अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।


उमाशंकर त्रिपाठी प्रभारी स्वाट टीम व उप निरीक्षक भानु प्रताप सिंह थाना कलवारी पुलिस टीम की संयुक्त प्रयास द्वारा रूपये 25,000 के इनामिया वांछित अभियुक्त विजय कुमार चौधरी पुत्र गौरीशंकर निवासी चननी पराशी थाना कोतवाली जनपद बस्ती को एक अवैध तमंचा 12 बोर व दो जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ मणि पर्वत अयोध्या, थाना अयोध्या कोतवाली, जनपद अयोध्या से सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों निर्देशों का पालन करते हुए गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी के आधार पर थाना कलवारी जनपद बस्ती पर मु०अ०सं० 94/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करने के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय बस्ती रवाना किया गया।
उक्त अभियुक्त विजय थाना कोतवाली के क्रमशः मु०अ०सं० 195/2023 धारा– 302, 307 आईपीसी व मु0अ0सं0 310/23 धारा 174(A) आईपीसी से संबंधित रु0-25000 का ईनामिया मफरूर था।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages