बस्ती। शनिवार को शराब की दुकान के सेल्समैन से लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिस सम्बंध में शिकायत दर्ज कराया गया था। दुकान संचालक ने बताया कि 13 अप्रैल की रात्रि मे सेल्समैन हरि अपने पुत्र कुलदीप के साथ दुकान बन्द करके मोटरसाईकिल से घर जाते समय रास्ते मे जीतीपुर बैंक के पास रात्रि करीब 09.30 बजे दो मोटरसाईकिल पर सवार चार अज्ञात लड़के पीछे से आये एवं मोटरसाईकिल रोककर सेल्समैन व उसके लड़के के साथ मार पीटकर उसने 186000 रुपया नगद लूटकर भाग गए।
पैकोलिया, एसओजी टीम व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में शनिवार को लूट की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तगण को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार करते हुए कब्जे से लूटा गया 182050 रुपया बरामद किया गया।
थाना पैकोलिया, एसओजी टीम बस्ती व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में लूट की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तगण जयप्रकाश पुत्र सुभाष निवासी बुधईपुर थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती, अमित चौधरी पुत्र मनोज चौधरी निवासी बढ़या थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती, अरुण वर्मा पुत्र राजेन्द्र वर्मा निवासी भैरोपुर थाना पैकोलिया बस्ती, उमेश कुमार पुत्र मनकू गौतम निवासी भैरोपुर थाना पैकोलिया बस्ती, संदीप चौधरी पुत्र रामसहाय निवासी बेलभरिया रामलाल थाना पैकोलिया जनपद बस्ती को परसा तिराहे के पास से गिरफ्तार करते हुए लूट का 182050 रुपया व घटना मे प्रयुक्त 05 मोबाइल व 02 मोटरसाईकिल बरामद किया गया। शेष वांछित अभियुक्त गुलाब चन्द्र चौधरी पुत्र हरीनाथ निवासी बेलभरिया रामलाल थाना पैकोलिया जनपद बस्ती की तलाश की जा रही है।
घटना का खुलासा करते हुए एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोगो को पैसो की जरुरत थी इसीलिए हम लोग जयप्रकाश के कहने पर 13 अप्रैल को दिन मे गोपीनाथपुर मे स्थित शराब ठेके दुकान के मुनीब से रुपया लूटने की योजना बनाये।
जयप्रकाश ने बताया कि गुलाबचन्द्र जो कि शराब ठेके की बगल मे चीखना की दुकान लगाता है, गुलाबचन्द्र व अरुण वर्मा दोनो मिलकर मुनीब के रुपया लेकर निकलने की सूचना हमे देंगे, जिसके बाद हम दो मोटरसाईकिल से जाकर लूट की घटना के अंजाम देंगे। इस प्रकार तय कार्य योजना से हम लोगों ने घटना को अंजाम दिया।
No comments:
Post a Comment