- जलनिगम नगरीय प्रथम निर्माण खंड जल्द चालू करेगा परियोजना
- पायलट प्रोजक्ट के तहत शहर की सबसे बड़ी कॉलोनी में मिलेगी पेयजल की सुविधा
- सभी घरों के मीटर में लगेगी बैटरी, सात करोड़ रुपए होंगे खर्च
- आवास विकास वार्ड के बाद अन्य वार्डों में भी तैयार होगी परियोजना
बस्ती। शहर की सबसे बड़ी कॉलोनी और वार्ड आवास विकास में अब 24 घंटे पेयजल आपूर्ति की जाएगी। इसके लिए नगरीय जलनिगम के इंजीनियर के प्रस्ताव पर शासन ने मुहर लगा दिया है और टेंडर प्रक्रिया भी जारी है। जल्द ही यह परियोजना जमीनी हकीकत में तब्दील हो जाएगी। इससे वार्ड के 1624 घरों के तकरीबन आठ हजार नागरिकों को आठ घंटे की जगह दिन-रात हर वक्त पेयजल मिलता रहेगा। योजना के तहत लगभग सात करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
नगरीय जलनिगम ने अमृत योजना फेज टू में पायलट प्रोजक्ट के तहत नगर पालिका के आवास विकास वार्ड को चुना है। जहां 24 घंटे जलापूर्ति की व्यवस्था करनी है। इसके लिए अधिशासी अभियंता रेहान फारुकी व सहायक अभियंता ओपी चौधरी की टीम ने प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय के जरिए शासन को भेजा था। जिसे शासन ने स्वीकृति दे दिया है और टेंडर प्रक्रिया भी लगभग पूरी हो चुकी है ।
परियोजना के तहत यह होंगे कार्य
साइट इंजीनियर विवेक मौर्या के अनुसार हर घरों में बैटरी वाले मीटर लगाए जाएंगे ताकि बिजली न रहने पर भी वह सक्रिय रहें। इससे पूरे वार्ड के सभी घरों में खर्च किए जाने वाले पेयजल की जानकारी भी आटोमेटिकली मिलती रहेगी। पानी के रिसाव और बहाव पर एक ही जगह से निगरानी हो सकेगी। बताया कि वार्ड में पहले से सात सौ किलोलीटर का वाटर हेड टैंक है, बावजूद इसके एक नलकूप व एक हजार किलोलीटर पेयजल का और इंतजाम किया जाएगा।
पायलट प्रोजक्ट के तहत हो रहा इंतजाम
नगरीय जल निगम के अधिशासी अभियंता रेहान फारुकी ने बताया कि अभी यह व्यवस्था पायलट प्रोजक्ट के तहत नगर पालिका क्षेत्र के आवास विकास वार्ड में चालू की जा रही है। बाद में अन्य सभी वार्डों में 24 घंटे जलापूर्ति का इंतजाम किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment