गोरखपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा चैत्र रामनवमी के अवसर पर अयोध्या धाम में श्रद्धालु यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा हेतु गोरखपुर से अयोध्या के मध्य 05001/05002 गोरखपुर-अयोध्या धाम-गोरखपुर अनारक्षित रामनवमी मेला विशेष गाड़ी का संचलन गोरखपुर से 16 से 18 अप्रैल, 2024 तक तथा अयोध्या धाम से 17 से 19 अप्रैल, 2024 तक 03 फेरों के लिये किया जायेगा।
05001 गोरखपुर-अयोध्या धाम अनारक्षित रामनवमी मेला विशेष गाड़ी 16 से 18 अप्रैल, 2024 तक गोरखपुर से 20.35 बजे प्रस्थान कर डोमिनगढ़ से 20.51 बजे, जगतबेला से 21.03 बजे, सहजनवा से 21.14 बजे, सिहापार से 21.20 बजे, मगहर से 21.40 बजे, खलीलाबाद से 21.50 बजे, चुरेब से 22.12 बजे, मुण्डेरवा से 22.27 बजे, ओरवारा से 22.37 बजे, बस्ती से 22.48 बजे, गोविन्दनगर से 23.25 बजे, टिनिच से 23.34 बजे, गौर से 23.43 बजे, बभनान से 23.52 बजे, परसा तिवारी से 24.00 बजे, दूसरे दिन बभनज्योतिया हाल्ट से 00.05 बजे, स्वामी नारायण छपिया से 00.11 बजे, मसकनवां से 00.18 बजे, लखपतनगर से 00.36 बजे, मनकापुर से 01.22 बजे, टिकरी से 01.39 बजे, नवाबगंज गोण्डा से 01.53 बजे, कटरा से 02.04 बजे तथा रामघाट हाल्ट से 02.14 बजे छूटकर अयोध्या धाम 02.45 बजे पहुॅचेगी।
No comments:
Post a Comment