<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, April 17, 2024

16 अप्रैल से चलायी जा रही अनारक्षित रामनवमी मेला विशेष गाड़ी

गोरखपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा चैत्र रामनवमी के अवसर पर अयोध्या धाम में श्रद्धालु यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा हेतु गोरखपुर से अयोध्या के मध्य 05001/05002  गोरखपुर-अयोध्या धाम-गोरखपुर अनारक्षित रामनवमी मेला विशेष गाड़ी का संचलन गोरखपुर से 16 से 18 अप्रैल, 2024 तक तथा अयोध्या धाम से 17 से 19 अप्रैल, 2024 तक 03 फेरों के लिये किया जायेगा।


05001 गोरखपुर-अयोध्या धाम अनारक्षित रामनवमी मेला विशेष गाड़ी 16 से 18 अप्रैल, 2024 तक गोरखपुर से 20.35 बजे प्रस्थान कर डोमिनगढ़ से 20.51 बजे, जगतबेला से 21.03 बजे, सहजनवा से 21.14 बजे, सिहापार से 21.20 बजे, मगहर से 21.40 बजे, खलीलाबाद से 21.50 बजे, चुरेब से 22.12 बजे, मुण्डेरवा से 22.27 बजे, ओरवारा से 22.37 बजे, बस्ती से 22.48 बजे, गोविन्दनगर से 23.25 बजे, टिनिच से 23.34 बजे, गौर से 23.43 बजे, बभनान से 23.52 बजे, परसा तिवारी से 24.00 बजे, दूसरे दिन बभनज्योतिया हाल्ट से 00.05 बजे, स्वामी नारायण छपिया से 00.11 बजे, मसकनवां से 00.18 बजे, लखपतनगर से 00.36 बजे, मनकापुर से 01.22 बजे, टिकरी से 01.39 बजे, नवाबगंज गोण्डा से 01.53 बजे, कटरा से 02.04 बजे तथा रामघाट हाल्ट से 02.14 बजे छूटकर अयोध्या धाम 02.45 बजे पहुॅचेगी।

वापसी यात्रा में 05002 अयोध्या धाम-गोरखपुर अनारक्षित रामनवमी मेला विशेष गाड़ी 17 से 19 अप्रैल, 2024 तक अयोध्या धाम से 03.45 बजे प्रस्थान कर रामघाट हाल्ट से 03.56 बजे, कटरा से 04.06 बजे, नवाबगंज गोण्डा से 04.17 बजे, टिकरी से 04.27 बजे, मनकापुर से 04.47 बजे, लखपनगर से 04.56 बजे, मसकनवां से 05.06 बजे, स्वामी नारायण छपिया से 05.13 बजे, बभनज्योतिया हाल्ट से 05.18 बजे, परसा तिवारी से 05.24 बजे, बभनान से 05.31 बजे, गौर से 05.40 बजे, टिनिच से 05.51 बजे, गोविन्दनगर से 06.26 बजे, बस्ती से 06.55 बजे, ओरवारा से 07.04 बजे, मुण्डेरवा से 07.13 बजे, चुरेब से 07.22 बजे, खलीलाबाद से 07.32 बजे, मगहर से 07.43 बजे, सिहापार हाल्ट से 07.49 बजे, सहजनवा से 07.56 बजे, जगतबेला से 08.07 बजे तथा डोमिनगढ़ से 08.19 बजे छूटकर गोरखपुर 08.40 बजे पहुॅचेगी।

इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 10 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 12 कोच लगाये जायेंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages