<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, April 19, 2024

पुलिस आवासों का दो नहीं एक बनेगा 13 मंजिला टावर

- पीडब्ल्यूडी मुख्यालय ने नक्शे में किया है बदलाव

- खलीलाबाद में बनना है बहुमंजिला पुलिस आवास

- बस्ती पीडब्ल्यूडी के भवन निर्माण खंड को मिली है जिम्मेदारी, 44.03 करोड़ रुपए होंगे खर्च

- 96 पुलिस कर्मियों को मिलेगी आधुनिक आवास की सुविधा

बस्ती। मंडल के खलीलाबाद स्थित संतकबीरनगर जनपद मुख्यालय पर दो नहीं सिर्फ एक ही आवासीय टावर का निर्माण किया जाएगा। विभाग मुख्यालय ने इसके नक्शे में संशोधन कर दिया है। 13 मंजिले इस टॉवर पर 96 पुलिस कर्मियों को आवास की सुविधा मिलेगी, जो दिन-रात ड्यूटी कर जिले की कानून व्यवस्था कायम रखने का जिम्मा संभालेंगे।


संतकबीरनगर के पुलिस कर्मियों के लिए सरकारी आवास न मुहैया होने के कारण उन्हे किराए के मकान में रहकर दायित्वों का निर्वहन करना पड़ता है। इस समस्या को दूर कर आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शासन ने बस्ती पीडब्ल्यूडी के भवन निर्माण खंड को जिम्मेदारी सौंपी थी। खंड के अधिशासी अभियंता सत्यपाल ने असिस्टेंट इंजीनियर अखिलेश कुमार सिंह व अवर अभियंता आरपी चौधरी की टीम से अधिकृत जमीन का सर्वे करवाकर छह महीने पहले नवंबर में स्टीमेट तैयार करवाया था। मैप व मिट्टी का परीक्षण होने के बाद 44.03 करोड़ रुपए का इस्टीमेट शासन को भेज दिया था। जिसके तहत 13 मंजिलों के दो टावर बनाए जाने थे। हर मंजिल पर चार आवासों का निर्माण किया जाना था। जिस पर मुख्यालय ने दो टॉवर न बनाकर सिर्फ एक ही बनाने का निर्देश दिया जारी कर दिया तो विभागीय अभियंताओं ने उसी अनुसार मैप तैयार कर भेज दिया है। आदर्श चुनाव आचार संहिता के बाद शासन से स्वीकृति मिलते ही यहां बहुमंजिली पुलिस आवासीय टॉवर के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा और पुलिस कर्मियों को आवासीय सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। 

इस तरह होगा टावर का निर्माण 

पीडब्ल्यूडी भवन निर्माण खंड के सहायक अभियंता अखिलेश कुमार सिंह के अनुसार 13 मंजिले इस टॉवर के भूतल पर वाहनों की पार्किंग का इंतजाम किया जाएगा। वहीं पहली मंजिल से ही हर मंजिल पर आठ-आठ आवास बनाए जाएंगे। इस प्रकार 12 मंजिलों पर 96 आवासों का निर्माण किया जाएगा। साथ ही बिजली, पानी, सड़क व चारदीवारी समेत अन्य सुविधाओं का भी इंतजाम होगा।

18 महीने में पूरा होगा निर्माण

स्वीकृति होने व धन जारी होने के बाद संबंधित फर्म से 18 महीने के भीतर आवासीय टॉवर का निर्माण पूरा करने का अनुबंध किया जाएगा। बहुमंजिली भवनों की गुणवत्ता के लिए इंजीनियरों की नियमित निगरानी सुनिश्चित की जाएगी - सत्यपाल, एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी भवन निर्माण खंड, बस्ती।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages