अलीगढ़। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 मे प्रयोग में लायी जाने वाली ईवीएम-वीवीपैट मशीनों का प्रथम रेण्डमाईजेशन (विधानसभावार) 20 मार्च 2024 को किये जाने के उपरान्त द्वितीय रेण्डमाईजेशन रिटर्निग आफीसर 15-अलीगढ द्वारा 12 अप्रैल को दोपहर 12ः00 बजे से प्रेक्षकगण एवं मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्जीय दलों के अध्यक्ष, सचिव, लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 निर्वाचन लडने वाले प्रत्याशी एवं समस्त सहायक रिटर्निग आफीसर व नोडल, प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारी ईवीएम की उपस्थिति में एनआईसी कक्ष में किया जायेगा।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्जीय राजनैतिक दलों के अध्यक्षों व सचिव एवं लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के प्रत्याशियों से अनुरोध किया है कि निर्धारित समय व स्थान पर प्रोटोकाल का पालन रते हुये उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
No comments:
Post a Comment