<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, April 2, 2024

ई.म.टी.डे के अवसर पर 108 एवं 102 एंबुलेंस कर्मियों को सी.एम.ओ द्वारा किया गया सम्मानित एवं प्रोत्साहित


बस्ती। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिला बस्ती की 102 एवं 108 एंबुलेंस सेवा को और बेहतर बनाने के लिए एंबुलेंस कर्मियों को मण्डल स्तरीय प्रशिक्षण द्वारा जिला महिला अस्पताल बस्ती पर प्रशिक्षित किया जा रहा है। ई.म.टी. डे के अवसर पर सीएमओ द्वारा ट्रेनिंग का जायजा लिया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आर.एस. दुबे द्वारा 108 एवं 102 पर उत्कृष्ट काम करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उनके द्वारा एंबुलेंस की साफ सफाई,एंबुलेंस में उपलब्ध उपकरण के संचालन , उपलब्ध दवाओं के उपयोग और प्राथमिक उपचार के बारे मे विशेष ध्यान देने के लिए सभी को प्रोत्साहित किया। 

प्रोग्राम मैनेजर बस्ती राजन विश्वकर्मा ने बताया कि इन कर्मचारियों का चयन जनपद स्तर में किए गए कार्य के आधार पर किया गया है। जिसमें समय से पहुंचकर घायल मरीज की सही देखभाल करते हुए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया एवं एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव कराया, कभी भी किसी मरीज के लिए एंबुलेंस ना पहुंचने के लिए मना नहीं किया। जिसमें अलग-अलग जनपद बस्ती , सिद्धार्थ नगर , संत कबीर नगर एवं महाराजगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो की एंबुलेंस के ई.म.टी. एवं पायलट को सराहनीय कार्य को देखते हुए सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा उनके कार्य की सराहना और प्रशंसा की गई और यह भी बताया कि आप सभी इसी तरह लगन और समझदारी के साथ काम करते रहें। इस मौके पर ट्रेनर आलोक त्रिपाठी, प्रोग्राम मैनेजर राजन विश्वकर्मा, जिला एंबुलेंस कोऑर्डिनेटर आशीष, राधेश्याम एवं शाह इंतजार, क्वालिटी इंस्पेक्टर अमित यादव मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages