गोरखपुर। गैंग बनाकर वाहन चोरी करने वाले 04 अपराधियों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
थानाध्यक्ष रामगढ़ताल के नेतृत्व में गैंग लीडर आलोक मिश्रा व गैंग के अन्य सदस्य (सहअभियुक्त) राजकुमार, कैलाश कुमार जायसवाल, गोविन्द कुमार जायसवाल जिनका एक विधि विरुद्ध गैंग है, के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है । उक्त गैंग का लीडर आलोक मिश्रा स्वयं व अपने गिरोह के अन्य 03 सदस्यों के साथ आर्थिक, भौतिक, दुनियावी व अन्य लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से सामूहिक रूप से एक संगठित गिरोह बनाकर वाहन चोरी जैसे अपराध कारित करते रहते है । गैंग के सरगना एवं अन्य सदस्यों का सामान्यतः जन मानस में भय एवं आतंक व्याप्त है, जिसके कारण इनको स्वतंत्र विचरण करने से रोकने एवं वाहन चोरी जैसे अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट गोरखपुर द्वारा अनुमोदित गैंग चार्ट तैयार कर गैंगस्टर एक्ट के तहत प्रभावी कार्यवाही करते हुए गैंग लीडर व गिरोह के 03 अन्य सदस्यों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मु0अ0सं0 242/24 धारा 2/3 उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम पंजीकृत कर गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी ।
No comments:
Post a Comment