अलीगढ़। बुधवार 03 अप्रैल को चौ0 बिजेंद्र सिंह ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर प्रस्तावक ग्रीश यादव, अब्दुल हमीद घोसी, ठा0 सन्तोष सिंह एडवोकेट के साथ तीन सैट में, केशव देव् ने भ्रष्टाचार विरोधी सेना के प्रत्याशी के तौर पर प्रस्तावक भावेश शर्मा, वीरेंद्र चौधरी, गिरवर सिंह, जी0 एस0 गौतम, शिवकुमार शर्मा, संजीव शर्मा, सुधारानी, प्रमोद कुमार, राधा देव, शिव कुमार के साथ, सुरेंद्र ने मौलिक अधिकार पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर प्रस्तावक श्रीनिवास वर्मा, कुमारी शिवानी, शिवांगी गर्ग, नरेंद्र कुमार, शफी मोहम्मद, शान मोहम्मद, अनवर जहाँ, फरहीन, शुबहान अली, सुभाष चन्द्र के साथ एवं हितेंद्र कुमार बंटी ने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर प्रस्तावक सुरेश गौतम के साथ एक सैट नामांकन दाखिल किया।
03 अप्रैल को बिके नामांकन पत्र (6)
तेजपाल सिंह राष्ट्रीय क्रांति पार्टी 9761996616, भूपेंद्र कुमार धनगर राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी 9528001151, कैलाश वर्मा बहुजन मुक्ति पार्टी 7551289037, राजकुमार राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी 9719978799, डॉली शर्मा अखिल भारतीय मिथिला पार्टी 639766 8969, हरी सिंह निर्दलीय 9058541769
No comments:
Post a Comment