- 16 अन्य अमृत सरोवरों का भी तेजी से पूरा हो रहा काम
- विभिन्न ब्लॉकों के अलग-अलग गांवों में जिला पंचायत बनवा रही 35 से 40 लाख रुपए की लागत से अमृत सरोवर
- चयनित गांवों में शुरू हुआ है काम, प्रभारी मंत्री व डीएम निरीक्षण कर बढ़ा चुके हैं उत्साह
बस्ती। नववर्ष के पहले सप्ताह में जिले में पांच अमृत सरोवर बनकर तैयार हो चुके हैं, जबकि 16 अन्य अमृत सरोवरों का भी काम तेजी से चल रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही जिला पंचायत इनका भी निर्माण पूरा करवा देगी। इससे जहां बेजुबानों की प्यास बुझेगी, वहीं इन सरोवरों से गांव रमणीक बन जाएंगे और बेहतर जल प्रबंधन को बढ़ावा मिलेगा।
जिले के 21 गांवों में अमृत सरोवरों का निर्माण शुरू है। इनमें पांच सरोवरों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बाकी का कार्य भी लगभग 75 फीसदी पूरा होने वाला है। सरोवरों के निर्माण का निरीक्षण प्रभारी मंत्री व डीएम कई बार कर चुके हैं और विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों का उत्साहवर्द्धन कर चुके हैं।
इन सरोवरों का निर्माण हुआ पूरा
विभागीय सूत्रों के अनुसार हर्रैया के डुहवा मिश्र, छावनी के सोनबरसा, रामनगर के असुरैना, सल्टौआ के पकरीचौबे व रुधौली के महुआ गांव में अमृत सरोवर को सजा दिया गया है और जल्द ही जिला प्रशासन इन्हें ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित कर देगा।
इन गांवों में चल रहा अमृत सरोवरों का निर्माण
जिले में बनकटी ब्लॉक के पड़री, सदर ब्लॉक के रैकवार, कुदरहा ब्लॉक के कड़जा, सांउघाट ब्लॉक के करनपुर, सदर ब्लॉक के बनगवां, कुदरहा के चौबाह, बनकटी के सिंघोरवा-कोहड़वा, कुदरहा के खखरा-अमानाबाद, बनकटी के भैंसा पांडेय, कुदरहा के भौरा व टिकरिया-महुआपार, बहादुरपुर के कूढ़ा पट्टी पृथी, बनकटी के नगरा बौड़ियार, रुधौली के करमहिया, धरैला, सेहुड़ा कला व कोठिया, कप्तानगंज के बसंतपुर, बहादुरपुर के रौसिंहापार गांव के तालाबों को अमृत सरोवर के रूप में विकसित करने के लिए जिला पंचायत के अधिकारी व कर्मचारी लगे हुए हैं।
एक एकड़ में बनाए जा रहे अमृत सरोवर
जिला पंचायत के एएमए विकास मिश्रा के अनुसार हर अमृत सरोवर के लिए कम से कम एक एकड़ की भूमि का चयन किया गया है। हर एक सरोवर पर 35 से 40 लाख रुपए खर्च किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। जहां तीन स्टेप पर तालाब का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही सरोवर के चारों तरफ पाथवे, इंटरलॉकिंग व सीढ़ी का भी निर्माण किया जा रहा है। पूरे सरोवर की कटीले तार से बैरिकेडिंग की जाएगी।
No comments:
Post a Comment