<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, March 3, 2024

पहली सूची में फैजाबाद के सांसद लल्लू सिंह का नाम आते ही प्राधिकारियो ने जताया खुशी, कार्यालय पर फूटा पटाखा, खिलाई मिठाई


अयोध्या। भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशियों की प्रथम सूची में अयोध्या से सांसद लल्लू सिंह को प्रत्याशी बनाए जाने पर लोक सभा चुनाव कार्यालय पर जश्न का माहौल बन गया। ढोल-नगाड़ो के बीच कार्यकता जमकर थिरके। इस दौरान कार्यकताओं ने जय श्री राम तथा भारतमाता की जय के जमकर नारे लगाए। आतिशबाजी के बीच पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई। सांसद लल्लू सिंह के कार्यालय पहुंचने पर कार्यकताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। बधाई देने वालों का तांता लग गया। सांसद लल्लू सिंह 1991,1993, 1996, 2002, 2007 में विधायक रहें हैं। 1996 की प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री रहे है। 2014, 2019 में लोकसभा चुनाव में विजयी हुए हैं।

सांसद लल्लू सिंह ने कहा पार्टी ने टिकट देकर जो विश्वास पुनः जताया है। इसके लिए शीर्ष नेतृत्व का हार्दिक आभार। पार्टी की अन्त्योदय की विचारधारा के अनुरूप सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन व विकसित भारत के संकल्प के साथ चुनाव लड़ा जाएगा। पीएम मोदी द्वारा अयोध्या को परियोजनाओं की श्रृंखलाएं प्रदान की हैं। प्रधानमंत्री के अयोध्या को विश्व की सुन्दरतम व सर्वोत्तम नगरी बनाने के संकल्प को लेकर कार्य किया जाएगा।

इस दौरान महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, अवधेश पाण्डेय बादल, ओम प्रकाश सिंह, राघवेन्द्र पाण्डेय, जय नारायण सिंह रिंकू, कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू, कमला शंकर पाण्डेय, गिरीश पाण्डेय डिप्पुल, इंद्रभान सिंह, मुन्ना दूबे, चंद्रभान पासवान, चंद्रभान सिंह, अनूप दूबे रानू, योगेश मिश्र, विजय गुप्ता, दिवाकर सिंह, राजेश सिंह, आकाश मणि त्रिपाठी, संग्राम सिन्हा, विजेंद्र जायसवाल, शैलेन्द्र कोरी, संतोष सिंह, लक्ष्मण वर्मा, अमन तिवारी, बृजेन्द्र सिंह, विशाल सिंह, आसिफ अंसारी, एसके तिवारी फौजी, रणधीर सिंह डब्लू, अंकित दूबे, अखण्ड प्रताप सिंह डिप्पल, बाबा बालक नाथ सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता ने सांसद को बधाई दी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages